Advertisement
रांची : इस सड़क पर 96 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं, जो बनने के साथ उखड़ती जा रही है
रांची : वार्ड नंबर-23 के हिंदपीढ़ी स्थित ग्वाला टोली में सड़क बनाने का काम चल रहा है. रांची नगर निगम ने इसका ठेका पारस कंस्ट्रक्शन को दिया है. नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क को बनाने में 96 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन, इस काम की गुणवत्ता […]
रांची : वार्ड नंबर-23 के हिंदपीढ़ी स्थित ग्वाला टोली में सड़क बनाने का काम चल रहा है. रांची नगर निगम ने इसका ठेका पारस कंस्ट्रक्शन को दिया है.
नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क को बनाने में 96 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन, इस काम की गुणवत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आगे-आगे सड़क बन रही है और पीछे-पीछे उखड़ती जा रही है.
इधर, घटिया काम होता देख बुधवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया और काम कर रहे कर्मचारियों को वहां से भगा दिया. ये लोग मौके पर नगर निगम के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. जब इसकी सूचना वार्ड-23 की पार्षद साजदा खातून को मिली, तो तत्काल मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गयीं. उन्होंने खुद निर्माण कार्य का जायजा लिया और सवाल उठाया कि न जाने क्यों नगर निगम के अधिकारी इस ठेकेदार पर इतने मेहरबान हैं?
पारस कंस्ट्रक्शन द्वारा कराये जा रहे सभी कार्यों को रोकने का आदेश दे चुके हैं नगर विकास मंत्री
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को वार्ड नंबर-16 के नया टोली का दौरा किया था. यहां नाली निर्माण की खराब गुणवत्ता देख मंत्री ने पूरी नाली को तोड़ कर दोबारा निर्माण के आदेश दिये थे. गौरतलब है कि यहां नाली का निर्माण पारस कंस्ट्रक्शन द्वारा ही किया जा रहा है.
मंत्री कंपनी का भुगतान रोकने, शहर में उसके द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों को बंद कराने और सभी की जांच के आदेश दिये थे. इधर, ग्वाला टोली में सड़क का निर्माण भी पारस कंस्ट्रक्शन द्वारा ही किया जा रहा था. हालांकि, निगम के अभियंता यह नहीं बता रहे कि क्या उक्त दोनों जगहों पर एक ही कंपनी काम कर रही है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement