रांची : जदयू के पूर्व नेता शरद यादव आठ दिसंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रांची आयेंगे़ इधर, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सोमवार को शरद यादव से मुलाकात की़ झारखंड के राजनीतिक हालात की जानकारी दी़ झारखंड में महागठबंधन की दशा-दिशा पर चर्चा हुई़ कोलेबिरा उपचुनाव काे लेकर भी नेताओं में बातचीत हुई है़
शरद यादव ने जानना चाहा कि किस परिस्थिति में कांग्रेस-झामुमो के बीच बात नहीं बन पायी़ उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए आपसी एकजुटता जरूरी है़ आपसी मनमुटाव को छोड़ कर एक एजेंडा पर काम करना होगा़ शरद यादव ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कांग्रेस, झामुमो सहित समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत करेंगे़ उन्होंने झाविमो नेता से कहा कि झारखंड में विपक्षी एकता के लिए बाबूलाल मरांडी पहल करे़ं
