21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिक्स देशों के राजनीतिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे सांसद महेश पोद्दार

रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में आयोजित ब्रिक्स देशों के राजनीतिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे़ ब्रिक्स देशों के बीच राजनीतिक संवाद कार्यक्रम में सांसद श्री पोद्दार शामिल होने वाले पहले भाजपा प्रतिनिधि है़ं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके है़ं वे चार से छह […]

रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में आयोजित ब्रिक्स देशों के राजनीतिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे़ ब्रिक्स देशों के बीच राजनीतिक संवाद कार्यक्रम में सांसद श्री पोद्दार शामिल होने वाले पहले भाजपा प्रतिनिधि है़ं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके है़ं
वे चार से छह दिसंबर तक अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में चौथी औद्योगिक क्रांति विषय पर अपने विचार रखेंगे़ यह पहला अवसर है, जब अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने भाजपा को आमंत्रित किया है़ दक्षिण अफ्रीका इस वर्ष ब्रिक्स देशों की राजनीतिक पार्टियों के लिए विमर्श कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है़
इसमें ब्रिक्स देशों के दो सौ से ज्यादा राजनीतिक दलों के नेता व प्रतिनिधि शामिल होंगे़ ब्रिक्स दुनिया की पांच उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों का एक समूह है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है़ं पिछली बार भारत के गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन में निर्णय लिया गया था कि 2018 में ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में राजनीतिक दलों के बीच विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया जाये, जिससे ब्रिक्स देशों के आपसी संबंधों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार को और मजबूती मिल सके़सांस्कृतिक रूप से भी एक देश दूसरे देश के करीब आयें. आतंकवाद और कट्टरपंथ को रोकने की दिशा में ब्रिक्स देश साथ मिल कर काम करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें