Advertisement
रांची से पटना के बीच एसी स्लीपर बस परिचालन शुरू
मिलेंगी क्लास वन की सुविधाएं 700 रुपये है भाड़ा अभी होगी मैनुअल बुकिंग, बाद में ऑनलाइन भी होगी रांची से रोजाना रात 9:30 बजे पटना रवाना होगी बस रांची : बिहार-झारखंड में पहली बार दो एसी स्लीपर बसों का परिचालन शुरू हो गया है. बसों का नाम पृथ्वी वाहन रखा गया है, जबकि इसका संचालन […]
मिलेंगी क्लास वन की सुविधाएं 700 रुपये है भाड़ा
अभी होगी मैनुअल बुकिंग, बाद में ऑनलाइन भी होगी
रांची से रोजाना रात 9:30 बजे पटना रवाना होगी बस
रांची : बिहार-झारखंड में पहली बार दो एसी स्लीपर बसों का परिचालन शुरू हो गया है. बसों का नाम पृथ्वी वाहन रखा गया है, जबकि इसका संचालन शक्ति ट्रैवल्स द्वारा किया जा रहा है. बस सेवा का उदघाटन रविवार को कचहरी रोड स्थित होटल राज रेसीडेंसी से नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने किया.
इस अवसर पर मंत्री सीपी सिंह ने बस ओनर्स एसोसिएशन से कहा कि वे जल्द से जल्द ग्रामीण बस सेवा भी शुरू करें. इसके लिए विभाग उन्हें हर सुविधा देने को तैयार है. मौके पर शक्ति ट्रैवल्स के संचालक सह झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, डीटीओ संजीव कुमार, मंत्री बस के संचालक किशोर मंत्री, संजय पांडेय, परिवहन मंत्री के आप्त सचिव शाश्वत दुबे सहित झारखंड के विभिन्न जिलाें के बस अोनर्स उपस्थित थे़
70 लाख रुपये खर्च किये गये हैं एक बस पर
शक्ति ट्रैवल्स के संचालक सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि प्रत्येक बस को तैयार करने में 70 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. बसों का इंटीरियर बेंगलुरु में तैयार कराया गया है. हर बस में कुल 30 सीटें हैं. बस का भाड़ा 700 रुपये रखा गया है. फिलहाल इसकी मैनुअल बुकिंग हो रही है. बाद में इसकी बुकिंग रेड बस मोबाइल एेप और पृथ्वी वाहन की वेबसाइट से भी करायी जा सकती है. एक एसी स्लीपर बस रांची के सरकारी बस डिपो से रोजाना रात 9:30 बजे पटना के लिए खुलेगी.
जबकि, दूसरी एसी स्लीपर बस पटना के गांधी मैदान स्थित बी ब्लॉक से रोजाना रात 9:00 बजे रांची के लिए रवाना होगी. रांची से खुलनेवाली बस बीच में केवल हजारीबाग में रुकेगी. सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि कि हम जल्द ही ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बंगाल के लिए इसी प्रकार की बस सेवा शुरू करेंगे. यूपी सरकार से अभी एग्रीमेंट नहीं हुआ है. इसलिए, अस्थायी एग्रीमेंट के अाधार पर यूपी के शहरों के लिए भी रांची से इस प्रकार की बस सेवा शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement