रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव अभियान की शुरुआत दो दिसंबर को बरहेट विधानसभा से करेंगे. वे तीन दिनों तक संताल परगना में भी प्रवास करेंगे. तीन दिसंबर को जामा व चार दिसंबर को शिकारीपाड़ा में मुख्यमंत्री की चौपाल लगायी जायेगी. मुख्यमंत्री चुनाव अभियान की शुरुआत शहीद सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करेंगे.
पहले चरण में दो दिसंबर से 17 दिसंबर तक मुख्यमंत्री संताल परगना के 10 विधानसभा का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के चुनाव अभियान कार्यक्रम को दो पालियों में बांटा गया है. पहली पाली में संबंधित विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की चौपाल लगायी जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री जनता से सीधा संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं से भी अवगत होंगे.
दूसरी पाली में मुख्यमंत्री बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे. जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. राज्य के 81 विधानसभा में मुख्यमंत्री का दौरा होगा. पांचों प्रमंडल में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तिथि तय की जा रही है.
