28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक बार फिर अखाड़ा बना रिम्‍स, डॉक्टर और परिजन भिड़े, हंगामा देख मरीज हुआ बेहोश

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के मेडिसिन वार्ड (डॉ विद्यापति यूनिट) में शनिवार को जूनियर डॉक्टर व मरीज शंकर प्रसाद सोनी के परिजनों के बीच मारपीट हो गयी. परिजनों का आरोप है कि मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी लेने पर जूनियर डॉक्टर भड़क गये. उन्होंने सभी कागजात छीन लिया और […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के मेडिसिन वार्ड (डॉ विद्यापति यूनिट) में शनिवार को जूनियर डॉक्टर व मरीज शंकर प्रसाद सोनी के परिजनों के बीच मारपीट हो गयी. परिजनों का आरोप है कि मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी लेने पर जूनियर डॉक्टर भड़क गये. उन्होंने सभी कागजात छीन लिया और कमरे में तीन लोगों को बंद कर जम कर पिटाई की.
रिम्स के सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद थे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे. सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस वहां पहुंची और मरीज के तीनों परिजनों को लेकर थाना चली गयी. इधर, मरीज व उसकी पत्नी काफी देर तक इमरजेंसी के बाहर पेड़ के नीचे बैठे रहे. इसके बाद वह भी बरियातू थाना पहुंच गये. मरीज की स्थिति गंभीर थी. इस कारण वह थाना में बेहोश हो गया. इसके बाद आनन-फानन में दोबारा उसे मेडिसिन विभाग में डॉ एसके सिंह की यूनिट में भर्ती कराया गया.
दोनों पक्षों में हुआ समझौता
शाम में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन व मरीज के परिजनों के बीच अधीक्षक कक्ष में काफी देर तक बैठक हुई. परिजन संजय कुमार सोनी ने अधीक्षक के नाम माफी पत्र सौंपा. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने बरियातू थाना में की गयी शिकायत को वापस ले लिया और दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
क्या कहते हैं यूनिट इंचार्ज
यूनिट इंचार्ज डॉ विद्यापति ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है. वह अल्कोहलिक है, जिसके कारण उसका लिवर व किडनी दोनों खराब है. यूनिट में एमबीबीएस की प्रायोगिक परीक्षा चल रही है, जिसमें मरीज का केस भी प्रेजेंटेशन के लिए रखा गया था, लेकिन मरीज व उनके परिजन अचानक वार्ड से गायब हो गये. वार्ड से जाते वक्त करीब पांच लोग जूनियर डॉक्टरों से भिड़ गये. इसके बाद मामला बढ़ गया. जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट नहीं की है, सिर्फ नोक-झाेक हुई है.
पिटाई में ये हुए घायल
जूनियर डॉक्टरों की पिटाई में सूरज कुमार, गणेश प्रसाद व प्रकाश कुमार घायल हो गये.
परिजनों का आरोप
मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी लेने पर जूनियर डॉक्टर भड़क गये, कागजात छीन लिये
यूनिट इंचार्ज ने कहा
मरीज व उनके परिजन अचानक वार्ड से गायब हो गये, जाते वक्त जूनियर डॉक्टरों से भिड़ गये
डॉक्टरों ने छीन लिये कागजात
मरीज की पत्नी फुलवती देवी ने बताया कि बुधवार को अपने पति को भर्ती कराये थे. तीन दिन तक उनका इलाज चला. इसके बाद डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी. डॉक्टरों ने आयुष्मान भारत के कागजात व दवा भी छीन लिये. कागजात मांगने पर तीन लोगों के साथ मारपीट की गयी. हम इलाज कराने आये हैं. मारपीट करना नहीं चाहते हैं.
रिम्स के 21 चतुर्थवर्गीय कर्मियों का अनुबंध रद्द
रांची : रिम्स में सेवानिवृत्ति के बाद अनुबंध पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के 21 कर्मियों का अनुबंध शुक्रवार को रद्द हो गया. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. आदेश में यह कहा गया है कि शुक्रवार की शाम से सभी 21 कर्मचारी स्वत: विरमित समझे जायें. जिनकी सेवा समाप्त हुई उनमें सोमा उरांव, महेश ठाकुर, हबीबुल्लाह अंसारी, सुधीर कुमार घोष, मोहन मल्लिक, रामानंद सिंह, रामधन लोहरा, एतवा उरांव, सुधीर कुमार गौरियार, अहमद, बेनेदित लकड़ा, भूषण अहीर, दिवाकर रजवार, लक्ष्मी देवी, भोला मल्लिक, झूलन राम, सुरेश प्रसाद, अभिमन्यु प्रमाणिक, सूरजन राम, शालेन रेमन व नेली कर्मेल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें