9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 15 तक पूरा करें 104 किमी का काम वरना कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर देंगे

मेयर और डिप्टी मेयर ने की सीवरेज-ड्रेनेज के कार्य की समीक्षा, कहा रांची : मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शुक्रवार को राजधानी में सीवरेज-ड्रेनेज योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संवेदक ज्योति बिल्डटेक के अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगायी. मेयर […]

मेयर और डिप्टी मेयर ने की सीवरेज-ड्रेनेज के कार्य की समीक्षा, कहा
रांची : मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शुक्रवार को राजधानी में सीवरेज-ड्रेनेज योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने संवेदक ज्योति बिल्डटेक के अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगायी. मेयर ने कंपनी के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि 15 दिसंबर तक 104 किमी तक इंस्टॉलेशन का काम हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए. निर्धारित समय में काम पूर्ण नहीं हुआ, तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा.
समीक्षा बैठक में मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों ने मेयर को बताया कि 108 किमी तक मेनहॉल का कार्य पूर्ण कर दिया गया है. यह सुनते ही मेयर आशा लकड़ा बिगड़ गयीं. कहा : अापके कार्य की गलत रिपोर्टिंग की गयी है. इसका मतलब यह है कि निगम के सीवरेज-ड्रेनेज के तकनीकी कार्यपालक अभियंता यूएन तिवारी ने स्थल जांच कर गलत रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने कहा कि दो बार अवधि विस्तार मिलने के बाद भी 50 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है. कंपनी द्वारा कई वार्डों में सड़कों पर जगह-जगह गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया हैं. इसके कारण हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
वर्ष 2015 में ज्योति बिल्डटेक को मिला था काम
राजधानी में सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए वर्ष 2015 में ज्योति बिल्डटेक को काम मिला था. अक्तूबर 2017 में कंपनी को नौ वार्डों ( 1, 2, 3, 4, 5, 30, 31, 32, 33) का काम पूरा कर लेना था. वार्ड-1 का मिशन गली, राजा बंगला, चंदवे, एदलहातू, वार्ड-2 स्थित सिदो-कान्हू पार्क, गांधी नगर, विद्यापति नगर को मेन लाइन से नहीं जोड़ा जा सका है.
यही हाल अन्य सभी वार्ड की है. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कंपनी के लापरवाही के कारण 14वें वित्त आयोग की कई स्वीकृत योजनाएं अटकी पड़ी हैं. वार्ड-5 में बन रहे सीवरेज-ड्रेनेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण धीमा चल रहा है.
चार और पांच दिसंबर को होगा स्थल का निरीक्षण
मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि 358 करोड़ के सीवरेज-ड्रेनेज योजना में अब तक कोई विशेष प्रगति नहीं देखने को मिली है.
लगातार शिकायत मिल रही हैं कि सीवरेज-ड्रेनेज के लिए गड्ढा खोदने के बाद उसे जैसे-तैसे भरकर छोड़ दिया जा रहा है. चार व पांच दिसंबर को वार्डों का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया जायेगा. उस दौरान ज्योति बिल्डटेक और इंजीनियर वहां मौजूद रहें, ताकि उनसे कार्यों की जानकारी ली जा सके. बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार, इंजीनियरिंग विभाग के अजीत लुईस लकड़ा व यूएन तिवारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें