Advertisement
रांची रिम्स : 500 से ज्यादा दिल के मरीज कर रहे ओपेन हार्ट सर्जरी का इंतजार, जानें कहां आ रही अड़चन
राजीव पांडेय रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग का माॅड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार हो चुका है. आइसीयू का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है, लेकिन ऑपरेशन में इस्तेमाल होनेवाले महत्वपूर्ण उपकरण की खरीद ही नहीं हो पायी है. हार्ट लंग मशीन के लिए रिम्स प्रबंधन […]
राजीव पांडेय
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग का माॅड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार हो चुका है. आइसीयू का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है, लेकिन ऑपरेशन में इस्तेमाल होनेवाले महत्वपूर्ण उपकरण की खरीद ही नहीं हो पायी है.
हार्ट लंग मशीन के लिए रिम्स प्रबंधन द्वारा कई बार निविदा निकाली गयी, लेकिन हर बार सिंगल टेंडर हो जा रहा है. हालांकि, रिम्स द्वारा निविदा की शर्तों में बदलाव करने के बाद छह कंपनियों ने इसमें रुचि दिखायी है.
लेकिन सूत्रों की मानें तो इसबार भी निविदा पूर्ण नहीं हो पायेगी, क्याेंकि कुछ खामियां हैं. ऐसे में हार्ट की सर्जरी के लिए दिल के मरीजों का इंतजार और लंबा हो सकता है. सीटीवीएस विभाग के ओपीडी रजिस्टर पर गौर करें, तो प्रतिदिन करीब एक-दो मरीज ऐसे आते हैं, जिन्हें हार्ट सर्जरी की आवश्यकता होती है.
अक्तूबर में डॉ अंशुल कुमार के आेपीडी में 30 और डॉ राकेश चौधरी के ओपीडी में 20 मरीज सर्जरी के लिए चिह्नित किये गये हैं. नवंबर में अब तक दोनों डाॅक्टरों के आेपीडी में करीब 40 मरीज ओपेन हार्ट सर्जरी के लिए चिह्नित किये जा चुके हैं. मरीज फोनकर पूछते रहते हैं कि हार्ट सर्जरी कब शुरू होगी. उनकी बारी कब आयेगी.
डेमो मशीन मंगाकर ऑपरेशन की तैयारी : रिम्स में हार्ट सर्जरी शुरू करने के लिए कंपनी से डेमो मशीन मंगाने की तैयारी की जा रही है. जानकार बताते हैं कि मशीन के लिए निविदा पूरी होने और मशीन आने में कम से कम तीन से चार महीने लग जायेंगे.
एक साल से ओपीडी संचालित हो रहा है, जिसमें ओपेन हार्ट सर्जरी के लिए मरीजों को चिह्नित भी किया गया है. राज्य के ऐसे 400 मरीज हैं, जिनको सर्जरी की जरूरत है. करीब 100 से ज्यादा मरीज बिहार, छत्तीसगढ़ व बंगाल के होंगे.
डॉ अंशुल कुमार, विभागाध्यक्ष, सीटीवीएसृ
मैनपावर का रोस्टर भी स्वास्थ्य विभाग में लटका
सीटीवीएस विभाग में कार्डियेक एनेस्थेटिक, परफ्यूजनिस्ट एवं कार्डियेक सर्जरी की एक्सपर्ट नर्साें की नियुक्ति का मामला भी स्वास्थ्य विभाग में फंसा हुआ है. रिम्स प्रबंधन ने पद स्वीकृत करा कर रोस्टर क्लियरिंग के लिए विभाग के भेज दिया है. ऑपरेशन शुरू करने के लिए मैन पावर की नियुक्ति जरूरी है.
रिम्स में साल भर से संचालित किया जा रहाहै कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी का ओपीडी
हर दिन ओपीडी में आते हैं एक या दो मरीज, जिन्हें जल्द से जल्द ओपेन हार्ट सर्जरी की जरूरत होती है
वेटिंग लिस्ट में दर्ज हैं मरीजों का नाम और फोन नंबर, मरीज भी फोन पर लेते हैं सर्जरी शुरू होने की जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement