Advertisement
रांची : पीएमओ ने रद्द कर दिया पीएमसीएच का ट्रॉमा सेंटर
ट्रॉमा सेंटर व बर्न यूनिट योजना से संबंधित प्रेजेंटेशन के बाद की गयी कार्रवाई संजय रांची : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमअो) ने पीएमसीएच, धनबाद में ट्रॉमा सेंटर की योजना रद्द कर दी है. ट्रॉमा सेंटर व बर्न यूनिट योजना से संबंधित पीएमअो में हुए प्रेजेंटेशन के बाद यह कार्रवाई हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से नेशनल […]
ट्रॉमा सेंटर व बर्न यूनिट योजना से संबंधित प्रेजेंटेशन के बाद की गयी कार्रवाई
संजय
रांची : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमअो) ने पीएमसीएच, धनबाद में ट्रॉमा सेंटर की योजना रद्द कर दी है. ट्रॉमा सेंटर व बर्न यूनिट योजना से संबंधित पीएमअो में हुए प्रेजेंटेशन के बाद यह कार्रवाई हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट अॉफ ट्रॉमा एंड बर्न इंज्यूरी संबंधी रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसमें पता चला कि पीएमसीएच, धनबाद में बनने वाला एल-टू स्तर का ट्रॉमा सेंटर पांच वर्षों से लंबित है तथा इसके लिए दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी नहीं मिला है. इसी के बाद इसे रद्द कर दिया गया. गौरतलब है के इस सेंटर के लिए केंद्र सरकार ने करीब 80 लाख रुपये 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ही दिये थे. विभागीय सूत्रों के अनुसार धनबाद ट्रॉमा सेंटर के लिए जमीन नहीं मिली.
क्या है ट्रॉमा सेंटर
ट्रॉमा सेंटर दुर्घटना के बाद तत्काल इलाज व राहत पहुंचाने वाला केंद्र है. सड़क दुर्घटना से होनेवाली मौत या स्थायी विकलांगता रोकने में यह मददगार होता है.
दुर्घटना के बाद पीड़ितों का इलाज आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित व आमतौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित इन केंद्रो में होता है. घायलों को दुर्घटना स्थल से सेंटर तक लाने के लिए जीवन रक्षक उपरकणों से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू या एंबुलेंस) राजमार्गों पर तैनात होती हैं. सेंटर व एमएमयू के संपर्क नंबर राजमार्गों पर लगाये गये होर्डिंग पर दिये होते हैं. सरकार इसका प्रचार-प्रसार भी करती है.
चार स्तरीय ट्रॉमा सेंटर
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार किसी भी राज्य में चार स्तरीय (लेबल) ट्रॉमा सेंटर रहने हैं. झारखंड में एल-वन स्तर का ट्रॉमा सेंटर रिम्स,रांची में सात करोड़ की लागत से बन रहा है.
एल-टू स्तर वाला ट्रॉमा सेंटर पीएमसीएच धनबाद में बनना है, जो अभी रद्द हो गया है. वहीं एल-थ्री ट्रॉमा सेंटर कोडरमा व डालटनगंज सदर अस्पताल तथा घाटशिला, कुड़ू व बरही में बनेंगे. एल-फोर ट्रॉमा सेंटर एंबुलेंस (कॉल 108) को कहा जाता है. एडवांस लाइस सपोर्ट (एएलएस) सुविधा वाले कुल 40 एंबुलेंस झारखंड में चलने हैं. अभी इनमें से सिर्फ दो चल रहे हैं.
विभिन्न ट्रॉमा सेंटर की स्थिति
सेंटर ग्रेड स्थिति
रिम्स, रांची एल-वन निर्माणाधीन
पीएमसीएच, धनबाद एल-टू पीएमअो ने रद्द कर दिया
बहरागोड़ा एल-थ्री पूर्ण, पर पूरी तरह संचालित नहीं
हजारीबाग सदर एल-थ्री पूर्ण, पर पूरी तरह संचालित नहीं
नगर ऊंटारी एल-थ्री पूर्ण, पर पूरी तरह संचालित नहीं
बरही एल-थ्री निर्माणाधीन
कुड़ू एल-थ्री डीपीआर तैयार
घाटशिला एल-थ्री डीपीआर तैयार
कोडरमा एल-थ्री आवंटन जारी
डालटनगंज एल-थ्री आवंटन जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement