Advertisement
रांची : किसानों को भी वीआइपी सुविधा देने का दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को खेलगांव जाकर एग्रो-फूड सम्मिट की तैयारी का जायजा लिया. इसका आयोजन 29 व 30 नवंबर को होना है. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान किसानों के रहने और खाने की व्यवस्था की जानकारी ली. कहा कि किसानों को भी वीआइपी गेस्ट की तरह सुविधा मिलनी चाहिए. किसान ही […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को खेलगांव जाकर एग्रो-फूड सम्मिट की तैयारी का जायजा लिया. इसका आयोजन 29 व 30 नवंबर को होना है. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान किसानों के रहने और खाने की व्यवस्था की जानकारी ली. कहा कि किसानों को भी वीआइपी गेस्ट की तरह सुविधा मिलनी चाहिए. किसान ही कार्यक्रम के रौनक हैं.
इसलिए उन्हें कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों को तैनात किया जाये. कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने किसानों के रहने और उनके आने-जाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर सेक्टरोल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें देश-विदेश के कई प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस मौके पर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, ग्रामीण विकास सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव के रवि कुमार, खाद्य आपूर्ति सचिव डॉ अमिताभ कौशल, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, पथ निर्माण सचिव केके सोन, पेयजल स्वच्छता सचिव अराधना पटनायक, नगर आयुक्त मनोज कुमार, डीसी राय महिमापत रे, एसडीओ गरिमा सिंह भी मौजूद थे.
राजदूत के साथ रहेंगे ट्रेनी आइएएस : मालूम हो कि दूसरे देशों से आनेवाले प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के ट्रेनी अधिकारियों को लगाया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों की सूची तैयार की गयी है. इनको राजदूतों के आने-जाने और रहने की व्यवस्था को समन्वय करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement