Advertisement
रांची : पारा शिक्षकों का घेरा डालो-डेरा डालो आज से
रांची : पारा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. यह कार्यक्रम पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होगा. इस कार्यक्रम के तहत सारे पारा शिक्षक विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के आवास के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. 40 […]
रांची : पारा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. यह कार्यक्रम पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होगा. इस कार्यक्रम के तहत सारे पारा शिक्षक विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के आवास के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. 40 से अधिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं, पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गयी है. थानावार मोबाइल दस्ता तैयार किया गया है. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. उपायुक्त ने सारे गश्ती दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे.
साथ ही अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस, छात्रावास, मार्केट कॉम्प्लेक्स व पेट्रोल पंपों पर चौकसी बरतेंगे और गतिशील रहेंगे. वहीं, विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी गरिमा सिंह होंगी. सुरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सुजाता कुमारी वीणापानी होंगी.
छह जगहों पर बैरिकेडिंग होगी
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन छह जगहों पर बैरिकेडिंग करेगा. जाकिर हुसैन पार्क, राजकीय अतिथिशाला, सिद्धो-कान्हू पार्क, जज कॉलोनी व रणधीर वर्मा चौक के पास बैरिकेडिंग की जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास के पश्चिमी भाग, उपसभापति के आवास, विधानसभा अध्यक्ष के आवास, राज्यसभा सांसद के आवास के अलावा सभी मंत्रियों व विधायकों के आवास के समक्ष भी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य चौक-चौराहों पर भी चौकसी होगी.
सीएम सहित मंत्रियों के घरों की सुरक्षा बढ़ी
पारा शिक्षकों के घेराव कार्यक्रम को लेकर रांची एएसपी ने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. आवास के बाहर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सहित सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों के आवास के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जवानों को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement