Advertisement
रांची : रिम्स में जल्द शुरू होगा ईईजी, अधीक्षक ने किया स्थल निरीक्षण
रांची : रिम्स में जल्द ही हेल्थ मैप द्वारा ईईजी (इलेक्ट्रो इनसेफ्लो ग्राम) की जांच शुरू की जायेगी. इसे लेकर रिम्स अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप और हेल्थ मैप के पदाधिकारियों ने गुरुवार को रैन बसेरा स्थित स्थल का निरीक्षण किया. अधीक्षक ने हेल्थ मैप के निबंधन काउंटर यूपीएस रूम, कंट्रोल रूम, टेक्निकल रूम और अल्ट्रासाउंड […]
रांची : रिम्स में जल्द ही हेल्थ मैप द्वारा ईईजी (इलेक्ट्रो इनसेफ्लो ग्राम) की जांच शुरू की जायेगी. इसे लेकर रिम्स अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप और हेल्थ मैप के पदाधिकारियों ने गुरुवार को रैन बसेरा स्थित स्थल का निरीक्षण किया.
अधीक्षक ने हेल्थ मैप के निबंधन काउंटर यूपीएस रूम, कंट्रोल रूम, टेक्निकल रूम और अल्ट्रासाउंड के अलावा एक्सरे रूम का जायजा लिया. इसके बाद वे हेल्थ मैप के पदाधिकारियों के साथ रैन बसेरा के भूतल में स्थित उन कमरों को भी देखने पहुंचे, जिसे ठेकेदार ने बंद कर रखा था. अधीक्षक ने हेल्थ मैप के पदाधिकारियों से कहा कि इन्हीं कमरों को खाली कराकर ईईजी की जांच शुरू करने का प्रयास किया जायेगा. रिम्स में पहले ईईजी की जांच होती थी. लेकिन, मशीन पुरानी होने और विशेषज्ञ नहीं होने के कारण धीरे-धीरे यह जांच बंद हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement