Advertisement
रांची विवि छात्र संघ चुनाव में 1,15,781 विद्यार्थी डालेंगे वोट
रांची : रांची वििव छात्र चुनाव में लगभग 115781 विद्यार्थी भाग लेंगे. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. 22 नवंबर को िववि प्रशासन वोटर लिस्ट जारी करेगा. विवि में सबसे अधिक 15976 वोटर डोरंडा कॉलेज में हैं, जबकि सबसे कम वोटर केसीबी कॉलेज बेड़ो में हैं. विद्यार्थी 23 नवंबर तक इस […]
रांची : रांची वििव छात्र चुनाव में लगभग 115781 विद्यार्थी भाग लेंगे. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. 22 नवंबर को िववि प्रशासन वोटर लिस्ट जारी करेगा. विवि में सबसे अधिक 15976 वोटर डोरंडा कॉलेज में हैं, जबकि सबसे कम वोटर केसीबी कॉलेज बेड़ो में हैं. विद्यार्थी 23 नवंबर तक इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. 24 नवंबर को विवि की ओर से फाइनल सूची जारी की जायेगी.
कॉलेज व पीजी विभाग के चुनाव के लिए 26 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल होंगे. 28 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. रांची विवि कॉमर्स विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएनएल दास को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
वहीं सभी कॉलेजों में कॉलेज के प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज को कॉलेज का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. कुलपति डॉ रमेश पांडेय के निर्देश पर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. चुनाव को लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय में विवि के पांच शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति 14 दिसंबर तक की गयी है. चुनाव को लेकर सात सदस्यीय सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है.
अवकाश के बाद भी खुला रांची विवि मुख्यालय
चुनाव की तैयारी को लेकर रांची विवि मुख्यालय अवकाश के बाद भी बुधवार को खुला रहा. डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा व कमेटी के सदस्य कार्यालय पहुंचे. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयारी की गयी. विवि के अंगीभूत कॉलेज व पीजी विभाग के साथ-साथ दो संबद्धता प्राप्त कॉलेज भी छात्र संघ चुनाव में भाग ले रहे हैं.
कल होगी निर्वाची पदाधिकारी की बैठक
छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी की बैठक 12 बजे से कुलपति कार्यालय के सभागार में होगी. बैठक में विवि के अंगीभूत कॉलेज, पीजी विभाग, आरटीसी बीएड कॉलेज, केओ कॉलेज रातू के निर्वाची पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जायेगी. चुनाव को लेकर आवश्यक कागजात भी उपलब्ध कराये जायेंगे.
िकस संस्थानमें िकतने वोटर
संस्थान वोटर
अंगीभूत कॉलेज 1,06328
बीएड कॉलेज 200
विवि पीजी विभाग 8085
संबद्धता प्राप्त कॉलेज 1168
डीएसपीएमयू : वोटर लिस्ट पर आपत्ति आज तक
रांची : छात्र संघ चुनाव को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू ) द्वारा जारी वोटर लिस्ट पर विद्यार्थी 22 नवंबर तक अापत्ति दर्ज करा सकते हैं. विवि में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव में 7980 विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. विवि में 4303 छात्र व 3677 छात्राएं हैं.
छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना 24 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद जारी की जायेगी. विवि में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व सचिव पद के लिए चुनाव होगा. नामांकन पत्र की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गयी है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार तीन दिसंबर शाम चार बजे तक कर सकेंगे. चार दिसंबर को मतदान व पांच को मतगणना है. छह दिसंबर को नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. चुनाव को लेकर विवि में आठ मतदान केंद्र बनाये गये हैं
डॉ विश्वरूप मुखर्जी बने चुनाव पर्यवेक्षक
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि के सिंडिकेट के सदस्य डॉ विश्वरूप मुखर्जी को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. चुनाव को लेकर विवि में शिकायत निवारण कोषांग का भी गठन किया गया है. विवि की डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह को कोषांग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रॉक्टर डॉ दिनेश तिर्की, विकास पदाधिकारी डॉ एनके महतो, शिक्षक रामदास उरांव व विवि के विद्यार्थी स्वाति सोरेन व विवेक प्रसाद को कोषांग का सदस्य बनाया गया है. इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी.
अवकाश के बाद भी खुला रहा कार्यालय
छात्र संघ चुनाव को लेकर अवकाश के बाद भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का कार्यालय खुला रहा. कुलपति डॉ एसएन मुंडा, कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी समेत अन्य पदाधिकारी विवि पहुंचे. विवि में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement