Advertisement
रांची : एसडीओ ने होटलों में की छापेमारी, जांच के बाद संचालकों को जारी किया नोटिस
रांची : रांची सदर की एसडीअो गरिमा सिंह ने दलबल के साथ सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन स्थित विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान कई होटलों में व्यवस्था बेहतर नहीं पायी गयी. कई होटलों के किचन में गंदगी फैली हुई थी. एसडीअो ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए होटल संचालक को […]
रांची : रांची सदर की एसडीअो गरिमा सिंह ने दलबल के साथ सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन स्थित विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान कई होटलों में व्यवस्था बेहतर नहीं पायी गयी. कई होटलों के किचन में गंदगी फैली हुई थी. एसडीअो ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए होटल संचालक को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान होटल के किचन, पका हुआ भोजन व रखरखाव की जांच की गयी. कई कमियां पायी गयीं. पंजाबी ढाबा, मधुवन होटल, न्यू गणेश होटल व भोजनालय को नोटिस जारी की गयी. उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा के दाैरान एसडीअो ने कई होटलों में जांच अभियान चलाया था. उस दाैरान किचन का भी जायजा लिया गया था. किचन में गंदगी पाये जाने पर एसडीअो ने कड़ी नाराजगी जतायी थी. नोटिस जारी कर सुधार लाने का निर्देश दिया गया था. यह भी कहा गया था कि दोबारा किचन में गंदगी पायी गयी, तो होटल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement