अनगड़ा : पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज व उन्हें जेल भेजे जाने के विरोध में मंगलवार को प्रखंड के 308 पारा शिक्षक जेल भरो आंदोलन चलायेंगे. पारा शिक्षकों ने इस निर्णय की लिखित सूचना प्रमुख व पुलिस प्रशासन को दी है. इधर, पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन ठप है.
हड़ताली पारा शिक्षक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय मैदान में जमा हुए व विरोध प्रदर्शन किया. इधर हड़ताल के कारण बंद पड़े विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया है. जिसके विरोध में शिक्षक संघ के पदधारी बीडीओ व बीइइओ से मिले व कहा कि राज्य परियोजना से सेवानिवृत्त शिक्षकों व टेट पास अभ्यर्थियों को खाली जगहों पर भेजने का निर्देश है. इसके बावजूद सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियोजित कर अनावश्यक विवाद खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.
चान्हो. हड़ताली पारा शिक्षक 20 नवंबर को जेल भरो अभियान के तहत चान्हो थाना में गिरफ्तारी देंगे. यह जानकारी प्रखंड पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने दी है. इधर मांडर प्रखंड के पारा शिक्षकों ने 20 नवंबर को मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव व स्थानीय विधायक का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है.
पिस्कानगड़ी. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रखंड अध्यक्ष कंचन कुमारी के नेतृत्व में बीइइअो व बीडीअो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सरकार से पारा शिक्षकों का निलंबन अविलंब वापस लेने अन्यथा आंदोलन तेज करने की बात कही गयी है.