Advertisement
स्वच्छता की दिशा में बेहतर काम करनेवाले किये गये प्रोत्साहित सिल्ली : स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में जिला जल एवं स्वच्छता समिति रांची की ओर से सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को विश्व स्व
सिल्ली : स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में जिला जल एवं स्वच्छता समिति रांची की ओर से सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को विश्व स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्ष्ता अंचलाधिकारी ने की. उद्घाटन जिला परिषद सदस्य वीणा देवी व गौतम कृष्ण साहू ने किया. मौके पर जिप सदस्य […]
सिल्ली : स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में जिला जल एवं स्वच्छता समिति रांची की ओर से सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को विश्व स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्ष्ता अंचलाधिकारी ने की. उद्घाटन जिला परिषद सदस्य वीणा देवी व गौतम कृष्ण साहू ने किया. मौके पर जिप सदस्य वीणा देवी ने कहा कि जल सहिया, एसएचजी ग्रुप समेत सबके सहयोग से कुल 15324 शौचालयों का निर्माण संभव हो पाया है.
लेकिन इसके उपयोग के बगैर हम स्वच्छ भारत का सपना साकार नहीं कर सकते. इसके नियमित उपयोग के लिए समाज में जागरूकता जरूरी है. गौतम कृष्ण साहू ने भी बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी. अतिथियों ने उत्कृष्ट काम करने वाले ग्राम संगठन, स्वच्छता ग्राही, कनीय अभियंता, स्वयं शौचालय का निर्माण करने वाले लाभुकों व एसएचजी को पुरस्कृत किया.
पतराहातू, गोडाडीह, बुढ़ाबेहरा, सुलुमजुड़ी व दोबाडू की जलसहियाओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार, जेइ विजय शेखर, मनीष कुमार, राजू कोईरी, पारसनाथ यादव व हरानंद दास आदि मौजूद थे.
स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता
आयोजन के दौरान स्कूली छात्राअों के लिए स्वच्छता विषय पर चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय की 50 बच्चियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर अंक लाने वाली 30 छात्राएं पुरस्कृत की गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement