Advertisement
सीएम से मिले झारखंड आये तिब्बत के तीन सांसद, भारत-चीन की बैठक में तिब्बत का मुद्दा शामिल करने का किया आग्रह
रांची : केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के तीन सदस्यीय सांसदों का दल झारखंड पहुंचा है़ तिब्बत के सांसदों ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित मंत्री और विधायकों से मिल कर तिब्बत के मामले में भारत से मदद करने का आग्रह किया है़ तिब्बती प्रशासन के सांसद खेपो काड़ा नागुडुप सोनम, त्सेरिंग ल्हामो और तेजजिन जामयांग […]
रांची : केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के तीन सदस्यीय सांसदों का दल झारखंड पहुंचा है़ तिब्बत के सांसदों ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित मंत्री और विधायकों से मिल कर तिब्बत के मामले में भारत से मदद करने का आग्रह किया है़
तिब्बती प्रशासन के सांसद खेपो काड़ा नागुडुप सोनम, त्सेरिंग ल्हामो और तेजजिन जामयांग ने बातचीत में कहा है कि भारत और चीन के बीच जब कभी भी बैठक होती है, तो उसमें तिब्बत के मसले पर भी चर्चा हो़ तिब्बत के गंभीर हालात का समाधान निकालने के लिए प्रयास हो़ इसके साथ ही दलाई लामा और चीनी सरकार के दूतों के बीच फिर से बातचीत का रास्ता निकाला जाये़ सांसद रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
तिब्बत की समस्याओं पर ध्यान दें पड़ाेसी देश
सांसदों ने कहा कि तिब्बत का प्राकृतिक पर्यावरण भारत सहित पड़ोसी देशों के करोड़ों लोगों से जुड़ा है़ इसलिए तिब्बत की समस्याओं पर पड़ाेसी देशों को ध्यान देना होगा़
सांसदों ने बताया की चीनी सरकार की नीतियों का लगातार विरोध हो रहा है़ 153 तिब्बतियों ने आत्मदाह के साथ विरोध प्रदर्शन किया़ वर्ष 2009 में एक भिक्षु ठापे की मौत आत्मदाह से हो चुकी है. दलाई लामा को तिब्बत वापस लाया जाये और तिब्बत की स्वतंत्रता कायम हो़ सांसदों ने कहा कि चीन की सरकार तिब्बत के लोगों की भावना को समझे़ सांसदों का कहना था कि चीन सरकार तिब्बत के धर्म पर सख्त नियंत्रण बनाये हुए है़
तिब्बत की भाषाई और सांस्कृतिक विरासत को नष्ट किया जा रहा है़ तिब्बत से सटी सीमावर्ती इलाके में भारी पैमाने पर सशस्त्र सैनिकों को तैनात कर दिया गया है़ इस मामले को चीन सरकार के समक्ष उठाया जाना चाहिए़ चीन सरकार तिब्बत पर अत्याचार बंद करे़ तिब्बत के सांसदों ने राज्य के सांसद, विधायकों से आग्रह किया कि वह इस संबंध में प्रस्ताव पारित करें और तिब्बत को लेकर अभियान शुरू करे़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement