25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्लस टू शिक्षक नियुक्ति मामला, सामान्य कोटे में बहाल हुए 75% अभ्यर्थी बाहरी

रांची : प्लस टू के लिए हुई शिक्षक बहाली में अनारक्षित कोटे में 75 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के बहाल हुए है़ं 11 विषयों के लिए 617 सीटेें अनारक्षित कोटे में दिखायी गयी है़ं इसमें सफल अभ्यर्थियों के स्थायी पता के आधार पर आंकड़े निकाले जायें, तो करीब 471 अभ्यर्थी दूसरे राज्य के […]

रांची : प्लस टू के लिए हुई शिक्षक बहाली में अनारक्षित कोटे में 75 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के बहाल हुए है़ं 11 विषयों के लिए 617 सीटेें अनारक्षित कोटे में दिखायी गयी है़ं इसमें सफल अभ्यर्थियों के स्थायी पता के आधार पर आंकड़े निकाले जायें, तो करीब 471 अभ्यर्थी दूसरे राज्य के है़ं इसमें सर्वाधिक यूपी और बंगाल से है़ं
यूपी से 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्लस टू शिक्षक बहाली में अपना स्थान बनाया है़ वहीं बंगाल से 90 से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए है़ं यूपी से संस्कृत में सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल की है़ 50 से ज्यादा अभ्यर्थी संस्कृत विषय में सफल हुए है़ं वहीं अंग्रेजी में सबसे ज्यादा बंगाल के अभ्यर्थी अनारक्षित कोटे में आये है़ं
बिहार के 50 अभ्यर्थी सफल : उपलब्ध सूची के मुताबिक रसायन शास्त्र में 37 अनारक्षित कोटे में सीट थी, इसमें 36 अभ्यर्थी बाहर के राज्य से है़ं इसी तरह संस्कृत के अनारक्षित 57 सीटों पर 51 अभ्यर्थी बाहरी है़ं जीव विज्ञान में भी राज्य के अभ्यर्थियों को जगह नहीं मिल पायी़ जीव विज्ञान के 62 अनारक्षित कोटे 58 बाहर के अभ्यर्थी है़ं.
प्लस टू में बिहार के करीब 50 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की़ वहीं सूची में मध्य प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के भी छात्रों को भी प्लस टू में नौकरी मिली है़ उल्लेखनीय है कि इन 11 विषयों में कुल 1235 शिक्षकों की बहाली हुई है़
दिल्ली व मध्य प्रदेश के अभ्यर्थी भी हुए चयनित
11 विषयों के शिक्षकों की बहाली में सबसे ज्यादा यूपी व प बंगाल के अभ्यर्थी
रसायनशास्त्र विषय में 37 में 36 इस राज्य के नहीं
संस्कृत में 57 अभ्यर्थियों में 51 हैं बाहर के राज्य से
किस विषय कितने छात्र बाहर के राज्य से (अनारक्षित कोटा)
विषय अनारक्षित बाहर के राज्य से
जीव विज्ञान 62 58
रसायन शास्त्र 37 36
संस्कृत 57 51
भूगोल 62 29
भौतिकी 50 37
गणित 43 37
कॉमर्स 65 59
इकोनॉमिक्स 66 46
अंग्रेजी 74 40
हिंदी 60 32
इतिहास 68 46

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें