Advertisement
रांची : रिम्स शासी परिषद की बैठक आज, डॉ डीके सिंह मामले में हो सकता है निर्णय
रांची : रिम्स शासी परिषद की बैठक 16 नवंबर (बुधवार) को दिन के 11 बजे से शुरू होगी. अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. चिकित्सकों को एम्स की तर्ज पर वेतनमान दिये जाने व निदेशक के वित्तीय अधिकार को बढ़ाने पर भी फैसला लिये जाने की संभावना है. बैठक में रिम्स निदेशक पद पर बीएचयू […]
रांची : रिम्स शासी परिषद की बैठक 16 नवंबर (बुधवार) को दिन के 11 बजे से शुरू होगी. अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. चिकित्सकों को एम्स की तर्ज पर वेतनमान दिये जाने व निदेशक के वित्तीय अधिकार को बढ़ाने पर भी फैसला लिये जाने की संभावना है. बैठक में रिम्स निदेशक पद पर बीएचयू के डॉ डीके सिंह को नियुक्त किये जाने पर भी निर्णय लिया जाना है.
क्योंकि, श्री सिंह का चयन रिम्स निदेशक के पद पर पहले ही हो चुका था, लेकिन किसी कारणवश डॉ डीके सिंह की नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद श्री सिंह ने मामले को न्यायालय में चुनौती दी थी. सरकार को महाधिवक्ता ने सुझाव दिया था कि निदेशक के लिए डॉ सिंह की नियुक्ति नियमानुसार हुई है. इसके बाद सरकार ने रिम्स की शासी परिषद को इस पर फैसला लेने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement