Advertisement
रांची : शिक्षा व सदभावना रैली निकाली, बच्चे शामिल हुए
सभी धर्मों के साथ मिल कर काम करने की शपथ दिलायी रैली में शहर के करीब 25 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए रांची : मौलाना अबुल कलाम आजाद की 130वीं जयंती को अंजुमन इस्लामियां रांची ने शिक्षा व सदभावना सप्ताह के तौर पर मनाया. इसको लेकर रविवार को रैली निकाली गयी. शिक्षा व सद्भावना रैली […]
सभी धर्मों के साथ मिल कर काम करने की शपथ दिलायी
रैली में शहर के करीब 25 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए
रांची : मौलाना अबुल कलाम आजाद की 130वीं जयंती को अंजुमन इस्लामियां रांची ने शिक्षा व सदभावना सप्ताह के तौर पर मनाया. इसको लेकर रविवार को रैली निकाली गयी. शिक्षा व सद्भावना रैली सैनिक मार्केट से सुबह नौ बजे निकली. रैली में शहर के करीब 25 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए.
अंजुमन के अध्यक्ष इबरार अहमद व महासचिव मोख्तार अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. सैनिक मार्केट से निकल कर प्रभातफेरी अलबर्ट एक्का चौक से चर्च रोड होते हुए कर्बला चौक स्थित आजाद हाइस्कूल पहुंची. यहां हज कमेटी के सीइओ परवेज इब्राहिमी ने बच्चों को शिक्षा हासिल करने और देश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए सभी धर्मों के साथ मिल कर काम करने की शपथ दिलायी.
इस दौरान अंजुमन के उपाध्यक्ष मंजर इमाम, सह सचिव मोहम्मद नौशाद, शाहिद मास्टर, खलील अहमद, शाहिद अख्तर, नकीब, सरफराज कुरैशी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद शकील, मास्टर उमर, डॉ असलम परवेज, डॉ शाहनवाज कुरैशी, तनवीर अहमद व औरंगजेब सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत : शिक्षा व सद्भावना रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया. रैली पर पुष्प वर्षा की गयी. वहीं, विभिन्न संस्थाओं के द्वारा बच्चों के बीच केक, बिस्कुट व पानी का वितरण किया गया. शिक्षा सबसे बड़ी दौलत, देश की तरक्की के लिए शिक्षित होना जरूरी जैसे मौलाना आजाद के कई पैगाम लिखी तख्तियां हाथों में लेकर बच्चे चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement