Advertisement
रांची : डिबडीह से प्रेमी युगल को पकड़ कर ले गयी कर्नाटक की पुलिस
रांची : कर्नाटक पुलिस डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह इलाके से एक प्रेमी युगल को पकड़ कर ले गयी है. बताया जाता है कि युवक, लड़की के भाई को बहन की अश्लील वीडियो भेज कर ब्लैकमेल कर रहा था़ इसके बाद कर्नाटक पुलिस रांची पहुंची और एसएसपी से सहयोग मांगा़ एसएसपी ने अरगोड़ा थाना प्रभारी […]
रांची : कर्नाटक पुलिस डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह इलाके से एक प्रेमी युगल को पकड़ कर ले गयी है. बताया जाता है कि युवक, लड़की के भाई को बहन की अश्लील वीडियो भेज कर ब्लैकमेल कर रहा था़ इसके बाद कर्नाटक पुलिस रांची पहुंची और एसएसपी से सहयोग मांगा़ एसएसपी ने अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह को सहयोग की जिम्मेदारी सौंपी़ श्री सिंह बताये गये पता पर डिबडीह पहुंचे. वह जगह डिबडीह और अरगोड़ा थाना का बाॅर्डर है़ वहां से प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया़
बताया जाता है कि युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है़ वह कर्नाटक में युवती के ठेकेदार भाई के साथ मार्बल का काम करता था़ इसी बीच युवती से उसका प्रेम हो गया़ दोनों वहां से भाग कर दिल्ली आ गये और शादी कर ली़ इसके बाद छिपने के उद्देश्य से रांची आ गये. यहां एक किराये के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहने लगे़ इसी दौरान युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाया और उसके भाई के पास भेज कर डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा़ साथ ही धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर वीडियो को नेट पर अपलोड कर देगा़
इसके बाद युवती के भाई ने कर्नाटक में प्राथमिकी दर्ज करायी़ कर्नाटक पुलिस युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार रांची पहुंची और प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया़ बताया जाता है कि युवती के ठेकेदार भाई के पास आरोपी युवक ने काम किया था और उसका पैसा बाकी है़ पैसा नहीं देेने पर उसने इस प्रकार की हरकत की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement