Advertisement
रांची : अपहरण व रेप केस का अनुसंधान किसने किया, पुलिस को पता नहीं
सिटी एसपी ने केस की समीक्षा की, तब पकड़ में आया मामला महिला थाना में एक अगस्त 2012 को दर्ज हुआ था केस रांची : महिला थाना में युवती के अपहरण और रेप को लेकर वर्ष 2012 में दर्ज केस पुलिस के अनुसंधान से पांच साल तक गायब रहा. गत वर्षों में केस का अनुसंधान […]
सिटी एसपी ने केस की समीक्षा की, तब पकड़ में आया मामला
महिला थाना में एक अगस्त 2012 को दर्ज हुआ था केस
रांची : महिला थाना में युवती के अपहरण और रेप को लेकर वर्ष 2012 में दर्ज केस पुलिस के अनुसंधान से पांच साल तक गायब रहा. गत वर्षों में केस का अनुसंधान किसने किया, इस बात की सही जानकारी न ही महिला थाना की पुलिस के पास है और न कोतवाली थाना की पुलिस के पास. इस बात की पुष्टि सिटी एसपी अमन कुमार द्वारा केस की समीक्षा के बाद तैयार रिपोर्ट से हुई है.
सिटी एसपी की रिपोर्ट के अनुसार लिखित शिकायत के आधार पर महिला थाना में केस नंबर 27/12 के अंतर्गत एक अगस्त 2012 को केस दर्ज हुआ था. केस के पूर्व के अनुसंधान के दौरान गौतम नाथ, सूरज कुमार वर्मा और अप्राथमिकी अभियुक्त ओम प्रकाश सिंह पर आरोप सही पाया गया. केस के अनुसंधान के पूर्व में अनुसंधानक द्वारा गौतम नाथ और सूरज कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर दो अगस्त को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.
अनुसंधान पूर्ण होने पर अनुसंधानक द्वारा 24 सितंबर 2012 को दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की गयी. केस में अप्राथमिकी अभियुक्त पूर्व में न्यायालय में सरेंडर कर जमानत पर मुक्त हो चुका है.
सिटी एसपी की रिपोर्ट के अनुसार केस ओम प्रकाश सिंह की गिरफ्तारी के लिए लंबित रहा था. केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी पूर्व में कोतवाली थाना प्रभारी सूर्य भूषण शर्मा को दी गयी थी. इस केस में उन्होंने 25 जुलाई 2013 तक का केस डायरी न्यायालय में सौंपा है. लेकिन 23 अगस्त 2013 को सूर्य भूषण शर्मा का ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने केस का अनुसंधान किसी को सौंपा या नहीं, इसकी जानकारी सिटी एसपी को नहीं मिल पायी है.
महिला थाना प्रभारी दीपिका ने अपने डेली रिपोर्ट में सिटी एसपी को बताया कि केस का अनुसंधान कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है. लेकिन कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा भी केस के अनुसंधान के संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश नहीं की गयी.
सिटी एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल को आदेश दिया है कि वह पूर्व के अनुसंधानक के केस का प्रभार ग्रहण करें. साथ ही मामले में अागे की कार्रवाई करें. सिटी एसपी ने कोतवाली डीएसपी से भी केस की प्रगति के संबंध में जानकारी मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement