21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओरमांझी : जन्मदिन मनाने गये सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के दो छात्रों की डूबने से मौत, दो दोस्तों ने एक को बचाया

रांची/ओरमांझी : ओरमांझी थाना अंतर्गत गुंजा ग्राम स्थित पत्थर खदान की झील (ब्लू पानी झील के नाम से चर्चित) में रविवार को डूबने से सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि डूब रहे एक अन्य छात्र को दोस्तों ने बचा लिया. सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं (वाणिज्य संकाय) के […]

रांची/ओरमांझी : ओरमांझी थाना अंतर्गत गुंजा ग्राम स्थित पत्थर खदान की झील (ब्लू पानी झील के नाम से चर्चित) में रविवार को डूबने से सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि डूब रहे एक अन्य छात्र को दोस्तों ने बचा लिया. सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं (वाणिज्य संकाय) के पांच छात्र बर्थ डे पार्टी मनाने यहां आये थे.
झील में नहाने के क्रम में दो छात्र राहुल कुमार और प्रत्यूष देव पानी में डूब गये. इससे दोनों की मौत हो गयी, जबकि एक छात्र ऋषभ राज को दो अन्य दोस्तों ने बेल्ट के सहारे बाहर निकाला. दोनों छात्रों के शव एनडीआरएफ की टीम ने संध्या छह बजे झील के अंदर से खोज कर निकाला. चार नवंबर को राहुल कुमार को जन्मदिन था.
पांचों छात्र अपने घर से ट्यूशन जाने का बहाना बनाकर एक साथ निकले थे. रास्ते में उनकी बातचीत हुई कि गूगल में ब्लू झील दिख रहा है, जो काफी चर्चित है, वहां चला जाये. इसके बाद सभी झील (पत्थर खदान) पहुंचे व पार्टी की. इसी क्रम में नहाने के उद्देश्य से राहुल कुमार, प्रत्युष देव और ऋषभ राज झील में उतरे. गहराई का अनुमान नहीं होने से दो छात्र डूब गये.
एनडीआरएफ की टीम शवों को खोजा : जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को निकालने का प्रयास किया. सफलता नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी. तब जाकर दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया. सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने ऋषभ राज, सौरव सिंह और आर्यन राज से पूछताछ की.
इंद्रपुरी का राहुल, गिरिडीह का रहनेवाला था प्रत्यूष
रातू रोड के इंद्रपुरी निवासी वीरेंद्र कुमार साह एलआइसी एजेंट है़ं उन्होंने हाल में इंद्रपुरी में घर बना कर शिफ्ट किया है़ राहुल कुमार के साथ हुए हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया़ पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया़ लोगों की जुबान पर एक ही बात थी, राहुल का जन्मदिन उसकी मृत्यु के दिन में बदल गया़ प्रत्यूष देव चूनाभट्ठा (कोकर) के एक लॉज में रहता था.
वह मूल रूप से गिरिडीह का निवासी था़ बताया जाता है कि सभी दोस्तों ने एक साथ परीक्षा के लिए दो दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराया था़ पुलिस ने घटनास्थल से छात्रों की बाइक (जेएच01सीए -5686) और स्कूटी (जेएच01बीजेडी -2693) जब्त कर ली है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel