24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसरा : अपने अधिकार समझें, उसका उपयोग करें

प्रशिक्षण शिविर में पद्मश्री अशोक भगत ने जनप्रतिनिधियों से कहा मेसरा : ट्राइबल स्टडी सेंटर बिशुनपुर के तत्वावधान में करमा पंचायत सचिवालय में रविवार को ग्राम सभा की शक्तियां व पंचायती राज के महत्व विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि गांव के स्तर पर लोगों […]

प्रशिक्षण शिविर में पद्मश्री अशोक भगत ने जनप्रतिनिधियों से कहा

मेसरा : ट्राइबल स्टडी सेंटर बिशुनपुर के तत्वावधान में करमा पंचायत सचिवालय में रविवार को ग्राम सभा की शक्तियां व पंचायती राज के महत्व विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि गांव के स्तर पर लोगों को अपने अंदर समझ बढ़ाने की आवश्यकता है.

सरकार व प्रशासन का विरोध करने से गांव व ग्राम सभा सशक्त नहीं बनेगी. ग्राम सभा व गांव के जन प्रतिनिधि अपने अधिकारों को समझते हुए इसका उपयोग करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पांचवीं अनुसूची व पेसा कानून को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

ग्राम सभा को सशक्त बनाने के लिए लोगों को अपने अधिकार एवं जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए जागरूक होना होगा. हक व अधिकार की बात आगे ले जानी होगी. अध्यक्षता करमा पंचायत के मुखिया सोमार उरांव ने की. उन्होंने विस्थापितों की समस्या को लेकर श्री भगत को मांग पत्र सौंपा. धन्यवाद ज्ञापन ट्राइबल स्टडी सेंटर के निदेशक डॉ प्रदीप मुंडा ने किया.

उन्होंने ग्राम सभा की शक्तियों के बारे में बताया. प्रशिक्षण में कांके व ओरमांझी प्रखंड के मुखिया, पंसस, ग्राम प्रधान, पईनभोरा, कोटवार, फूल सोसारी के अलावे पारंपरिक पदधारी शामिल हुए. मौके पर दिलीप मुंडा, शांति कुमारी मुंडा, जुगुन मुंडा, सुनील तिग्गा, जगत मुंडा, संतोष महतो, वीणा मुंडा, भीम मुंडा, राम टहल नायक सहित अन्य उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें