Advertisement
रांची : रिम्स के डेंटल कॉलेज में 30 रुपये में लगेगा कृत्रिम दांत, अगले साल से मिलेगी सुविधा
रांची : राज्य के सरकारी डेंटल कॉलेज रिम्स में साल 2019 की शुरुआत से कृत्रिम दांत लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. कृत्रिम दांत को तैयार करने के लिए द्वितीय तल्ला पर डेंटल लैब तैयार किया जा रहा है. कृत्रिम दांत 30 रुपये प्रति दांत की दर पर लगाया जायेगा. पांच रुपये के पंजीयन […]
रांची : राज्य के सरकारी डेंटल कॉलेज रिम्स में साल 2019 की शुरुआत से कृत्रिम दांत लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. कृत्रिम दांत को तैयार करने के लिए द्वितीय तल्ला पर डेंटल लैब तैयार किया जा रहा है. कृत्रिम दांत 30 रुपये प्रति दांत की दर पर लगाया जायेगा. पांच रुपये के पंजीयन के बाद दांत के खर्च के अलावा कोई अलग से शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
वर्तमान में लैब की आधारभूत संरचना को तैयार किया जा रहा है, इसके बाद उसकी आंतरिक सज्जा का कार्य किया जायेगा. लैब को दो माह में पूरी तरह से तैयार कर लिया जायेगा. लैब को संचालित करने के लिए आउटसोर्सिंग पर पांच डेंटल लैब टेक्निशियन को नियुक्त किया जायेगा, जो नामी डेंटल लैब से जुड़े हाेंगे. डेंटल काॅलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से पांच पद स्वीकृत करा लिया है.
बुजुर्गों को होगी सहूलियत
रिम्स में डेंटल लैब बनने और कृत्रिम दांत लगाने की सुविधा मिलने पर सबसे ज्यादा सहूलियत बुजुर्गों को होगी. कृत्रिम दांत लगाने की आवश्यकता ज्यादा उम्र के कारण दांत टूट जाने पर होती है. इसके अलावा दांत सड़ जाने या दुर्घटना में दांत टूट जाने वाले लोग डेंटल कॉलेज में आकर कृत्रिम दांत लगा सकते हैं. निजी दंत क्लिनिक में एक दांत करीब 300 रुपये में लगाया जाता है.
कृत्रिम दांत लगाने का कार्य नये साल से शुरू कर दिया जायेगा. दांत लगाने की कीमत 30 तय की जायेगी. बुजुर्ग, दांत सड़ जाने व दुर्घटना में दांत क्षतिग्रस्त हो जाने वाले मरीज इसका लाभ उठा पायेंगे.
डॉ पंकज गोयल, प्राचार्य डेंटल काॅलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement