11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांके के होचर निवासी जगेश्वर उरांव के घर में छापा, 1610 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त, कारोबारी फरार

रांची : प्रशिक्षु आइपीएस अमित रेणु के नेतृत्व में छापेमारी कर कांके के होचर निवासी शराब कारोबारी जगेश्वर उरांव के घर से 1610 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त की गयी. इस दौरान शराब कारोबारी फरार हो गया़ उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1610 लीटर स्प्रिट से छह लाख रुपये से अधिक की शराब तैयार […]

रांची : प्रशिक्षु आइपीएस अमित रेणु के नेतृत्व में छापेमारी कर कांके के होचर निवासी शराब कारोबारी जगेश्वर उरांव के घर से 1610 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त की गयी.
इस दौरान शराब कारोबारी फरार हो गया़ उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1610 लीटर स्प्रिट से छह लाख रुपये से अधिक की शराब तैयार होती. इस संबंध में कांके थाना मेंजगेश्वर उरांव, सोना राम साहू, मोनाराम साहू व संजय साहू के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
अमित रेणु को सूचना मिली थी कि कांके थाना क्षेत्र के होचर में अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाली स्प्रिट का कारोबार शराब माफियाआें द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है़
इसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गयी़ होचर निवासी सुकरू उरांव के पुत्र जगेश्वर उरांव के घर से 1610 लीटर (46 गैलन में, प्रत्येक में 35 लीटर) अवैध स्प्रिट जब्त की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि होचर निवासी शराब माफिया सोनाराम साहू, मोनाराम साहू व संजय साहू द्वारा अवैध स्प्रिट का सप्लाइ जगेश्वर उरांव को किया जा रहा है. गत 26 फरवरी को सोनाराम साहू व मोना राम साहू के घर पर भी छापेमारी की गयी थी़ तब उसके घर के तहखाना से काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी थी.
तब इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ बाद में दोनाें ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. वर्तमान मेें जमानत पर है़ं छापेमारी में कांके थाना के एएसआइ बलेंद्र कुमार, नयर हुसैन, सिपाही प्रवीण तिवारी, कृष्णा उरांव व एसएसपी के क्यूआरटी व कांके थाना के आर्म्स गार्ड शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें