19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मार्च 19 तक तैयार हो जायेगा किसानों के लिए अलग फीडर, आज इजराइल रवाना होगा किसानों का दूसरा जत्था

इजराइल जानेवाले किसानों से मिले मुख्यमंत्री, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इजराइल जानेवाले किसानों और अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से शनिवार को कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. सीएम ने बताया कि मार्च 2019 तक किसानों के लिए अलग फीडर तैयार हो जायेगा. वहां से छह घंटे बिजली दी जायेगी. इसी तरह उद्योग […]

इजराइल जानेवाले किसानों से मिले मुख्यमंत्री, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इजराइल जानेवाले किसानों और अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से शनिवार को कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. सीएम ने बताया कि मार्च 2019 तक किसानों के लिए अलग फीडर तैयार हो जायेगा. वहां से छह घंटे बिजली दी जायेगी. इसी तरह उद्योग व सामान्य उपभोक्ता को भी अलग-अलग फीडर से बिजली दी जायेगी. श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं. इसके लिए खेती में लागत कम करनी है. इसी उद्देश्य को देखते हुए गुजरात सरकार ने किसानों को इजराइल भेजा था. झारखंड दूसरा राज्य है, जहां के किसान इजराइल जा रहे हैं.
को-ऑपरेटिव बनाकर करें खेती का विकास
श्री दास ने कहा कि राज्य में को-ऑपरेटिव बनाकर खेती का विकास किया जा सकता है. चीन में करीब एक लाख किसान समूह हैं. झारखंड में भी मिल कर खेती होनी चाहिए. इससे सरकार को बाजार उपलब्ध कराने में आसानी होगी.
किसानों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती करें. आजकल रासायनिक खाद वाली सब्जियों से बीमारी हो रही है. अब खेती पुराने ढर्रे पर नहीं हो सकती है. किसानों को बदलना होगा. इसके लिए सरकार तैयार है.
आज रवाना होगा किसानों का दूसरा जत्था
पुलिस की नौकरी छोड़ शुरू की खेती
इजराइल जानेवाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य खूंटी के बिरसा मुंडा ने बताया कि वह चतरा में पुलिस की नौकरी करता था. नौकरी में मन नहीं लगा तो खेती शुरू कर दी. पहले 20 हजार रुपये से खेती शुरू की. आज 500 किसानों का समूह बनाकर बीज उत्पादन कर रहे हैं.
पलामू के ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि पलामू में नींबू जैसे फलदार वृक्ष की संभावना है. गुमला के किसान सुरेश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेती के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. इससे पूर्व कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि किसानों का दूसरा जत्था इजराइल जा रहा है. वहां किसान तीन दिनों तक दौरा करेंगे.
साथ ही वहां के कृषि मंत्री से मिलेंगे. दल का नेतृत्व दुमका के डीसी मुकेश कुमार करेंगे. किसानों के अतिरिक्त गुमला के उपायुक्त शशि रंजन, विभाग के विशेष सचिव प्रदीप हजारी, जैसमीन के सीइओ आरपी सिंह, समेति के निदेशक महालिंगा शिवा, रांची के जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा भी जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें