Advertisement
रांची : नगर निगम क्षेत्र में 19 से होगी डोर-टू-डोर राशन कार्ड की जांच
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर राशन कार्ड की जांच 19 अक्तूबर से शुरू होगी. राशन कार्ड जांच का जिम्मा आंगनबाड़ी सेविकाओं को सौंपा गया है. जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से सभी सेविकाओं को जांच का फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है. सभी सेविका अंत्योदय कार्डधारी (पीला कार्डधारी) के घर जाकर ये […]
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर राशन कार्ड की जांच 19 अक्तूबर से शुरू होगी. राशन कार्ड जांच का जिम्मा आंगनबाड़ी सेविकाओं को सौंपा गया है. जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से सभी सेविकाओं को जांच का फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है.
सभी सेविका अंत्योदय कार्डधारी (पीला कार्डधारी) के घर जाकर ये फॉर्मेट भरवायेंगी. जांच कार्य की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. जांच कार्य के लिए सेविकाओं को 23 अक्तूबर को समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया था. इस दौरान सारी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी गयी थी.
प्रशिक्षण के दौरान सभी सेविकाओं को लाभुकों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि अगर कोई परिवार स्वेच्छा से अंत्योदय कार्ड का परित्याग करता है, तो उससे प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर लिया जायेगा. वहीं, अगर कोई लाभुक स्वेच्छा से अपना कार्ड पिला से लाल करने का इच्छुक हो, तो उससे भी आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर करने या पिला से लाल करवाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement