Advertisement
रांची : सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने विवि में कांट्रैक्ट पर नियुक्ति का किया विरोध
सभी विवि के सेवानिवृत्त शिक्षक विवि मुख्यालय के समक्ष देंगे धरना रांची : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज सभागार में हुई. अध्यक्षता डॉ बबन चौबे ने की. इसमें संघ के महासचिव डॉ बी पार्थ सारथी व उपाध्यक्ष डॉ सदानंद भट्टाचार्य समेत विवि के सेवानिवृत्त शिक्षक […]
सभी विवि के सेवानिवृत्त शिक्षक विवि मुख्यालय के समक्ष देंगे धरना
रांची : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज सभागार में हुई. अध्यक्षता डॉ बबन चौबे ने की. इसमें संघ के महासचिव डॉ बी पार्थ सारथी व उपाध्यक्ष डॉ सदानंद भट्टाचार्य समेत विवि के सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हुए.
बैठक में विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर नियुक्ति का विरोध किया गया. उपाध्यक्ष डॉ सदानंद भट्टाचार्य ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. डॉ पार्थ सारथी ने कहा कि देश के 15 राज्यों में सातवां वेतनमान लागू है, सात राज्यों में सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन का भुगतान किया जा रहा है.
झारखंड में न तो कार्यरत शिक्षक को और न ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को सातवें वेतनमान दिया जा रहा है. बैठक में मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी. सभी विश्वविद्यालय के शिक्षक मुख्यालय के समक्ष धरना देंगे. रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक 22 नवंबर को विवि मुख्यालय में धरना देंगे. शिक्षक जनवरी में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. संघ की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए 12.8 लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी है.
राशि केरल सरकार को भेज दी गयी है. बैठक में पूर्व कुलपति डॉ केके नाग, डॉ फिरोज अहमद, डॉ ए आइ खां, एमपी शर्मा, डॉ सुशीला मिश्रा, डॉ सरोज वाला, डॉ माधुरीनाथ, डॉ मीना बनर्जी, डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ केके शर्मा, डॉ बीके साव समेत अन्य शिक्षक शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement