27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी क्षमता के बल पर श्रेष्ठ बनेगा डीएवी स्कूल : डॉ जेपी शूर

सिल्ली : एमए देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली के नये भवन की आधारशिला गुरुवार को डीएवी स्कूल्स पीएस-1 के निदेशक डॉ जेपी शूर ने रखी. मौके पर डॉ शूर ने कहा कि डीएवी स्कूल कई मायने में अन्य स्कूलों से भिन्न हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग के बगैर स्कूल का निर्माण संभव नहीं है. यह […]

सिल्ली : एमए देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली के नये भवन की आधारशिला गुरुवार को डीएवी स्कूल्स पीएस-1 के निदेशक डॉ जेपी शूर ने रखी. मौके पर डॉ शूर ने कहा कि डीएवी स्कूल कई मायने में अन्य स्कूलों से भिन्न हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग के बगैर स्कूल का निर्माण संभव नहीं है.
यह स्कूल अपनी क्षमता के बल पर भविष्य में श्रेष्ठ डीएवी स्कूल बनेगा. उन्होंने कहा कि इस स्कूल के संचालन में जमीन दाता, अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग किया है. उन्होंने प्रिसिंपल एके मिश्रा व एलएमसी के सदस्यों की भूमिका की भी सराहना की.
मौके पर डीएवी कपिलदेव केे चेयरमैन कपिलदेव गिरि, झारखंड के रीजनल अफसर डॉ केसी श्रीवास्तव, सुभाष जैन, एआरओ डॉ एमके सिंहा, सिल्ली डीएवी के प्रिंसिपल एके मिश्रा, ओपी मिश्रा, जयपाल सिंह, जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, वीणा देवी, जमीन दाता त्रिलोचन प्रसाद साहू व परिवार, वीके सिंह, एसके सिंह, डॉ टीए जैन, केके सिंह, श्याम सुंदर महतो सहित अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे. संचालन शिक्षिका ज्योति सिंह ने किया. इससे पूर्व हवन का आयोजन हुआ.
हवन में डीएवी प्रबंधन के अधिकारी, डीएवी स्कूलों के प्रिसिंपल, स्थानीय एलएमसी के सदस्य व बच्चे शामिल हुए. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये : सिल्ली. शिलान्यास के मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर डीएवी बुंडू की बैंड टीम ने आकर्षक प्रस्तुति की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें