Advertisement
रांची : ट्रैफिक पुलिस को फ्री नाश्ता नहीं कराया, तो ठेला लगाने से रोका
शिकायत मिलने पर ट्रैफिक एसपी को लेकर पहुंचे मंत्री, दो जवानों काे किया गया लाइन हाजिर रांची : हरमू चौक पर छोला भटूरा और धुसका का ठेला लगा कर जीवन-यापन करने वाले दिलीप गुप्ता को वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस ने मुफ्त में नाश्ता नहीं कराने पर ठेला लगाने से रोक दिया. मंगलवार को दिलीप गुप्ता […]
शिकायत मिलने पर ट्रैफिक एसपी को लेकर पहुंचे मंत्री, दो जवानों काे किया गया लाइन हाजिर
रांची : हरमू चौक पर छोला भटूरा और धुसका का ठेला लगा कर जीवन-यापन करने वाले दिलीप गुप्ता को वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस ने मुफ्त में नाश्ता नहीं कराने पर ठेला लगाने से रोक दिया. मंगलवार को दिलीप गुप्ता अपनी पत्नी के साथ शिकायत लेकर मंत्री सीपी सिंह के पास पहुंचे.
उन्होंने मंत्री को बताया कि हरमू चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी रोज सुबह उनके ठेले पर मुफ्त में नाश्ता करते थे. हाल ही में हरमू मैदान में आयोजित आदिवासी सम्मेलन के दौरान उनके ठेले का पूरा सामान बिक गया था.
इस वजह से उस दिन ट्रैफिक पुलिस वालों को नाश्ता नहीं मिल सका. इस पर ट्रैफिक पुलिस वाले नाराज हो गये. उस दिन के बाद से उनका ठेला वहां नहीं लगाने दिया जा रहा है. जबकि, दूसरे लोगों का ठेला यथावत लगाया जा रहा है.
आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बुला कर मंत्री ने खूब खरी-खोटी सुनायी
मंत्री सीपी सिंह ने ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह को फोन लगाया. उनको हरमू चौक पर आने को कहा और खुद भी हरमू चौक की ओर निकल गये.
हरमू चौक पर मंत्री का काफिला रुका. श्री सिंह ने ट्रैफिक एसपी को पूरी बात बतायी. मौके पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. मंत्री ने उनसे पूछा कि क्या परेशानी है. दिलीप गुप्ता को ठेला लगाने से क्यों रोका गया है. दिलीप गुप्ता ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मी रोज उनके ठेले से मुफ्त में नाश्ता करते थे. एक दिन नाश्ता नहीं देने पर उनको ठेला लगाने से रोका जा रहा है. पुलिसकर्मी इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. नाराज मंत्री ने ट्रैफिक एसपी और दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनायी.
मंत्री बोले : ठेला मुख्य सड़क से दूर, हटाने का कोई मतलब नहीं
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि ऐसे ही लोगों की वजह से पुलिस की छवि खराब हो रही है. गरीबों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने दिलीप गुप्ता का ठेला लगाने से नहीं रोकने के निर्देश दिये. कहा कि पहले से ही वहां कई ठेले लगाये जा रहे हैं.
ठेलों से गरीब अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. सभी ठेले मुख्य सड़क से दूर हैं. ठेलों की वजह से ट्रैफिक बाधित नहीं हो रहा है. ऐसे में उनको हटाने का कोई औचित्य नहीं है. बाद में ट्रैफिक एसपी ने कार्रवाई करते हुए हरमू चौक पर तैनात दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement