दारू : दारू थाना क्षेत्र के झुमरा डीपू चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को दारू पुलिस ने लोगों की सहायता से हजारीबाग पहुंचायी. मृतक बनाहप्पा निवासी शिक्षक परमेश्वर राम हैं, वह गिरिडीह के सतगावां हाइस्कूल में कार्यरत थे. वहीं घायलों में प्रधान नाम का व्यक्ति है, जो आयुक्त के अावास पर सुरक्षाकर्मी है.
वहीं दूसरा घायल व्यक्ति आइआरबी का जवान बताया जाता है. घटना 21 अक्तूबर की देर शाम करीब 8.30 बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने झुमरा के पास एनएच-100 को चार घंटे तक जाम कर दिया. दारू बीडीओ रामरतन वर्णवाल व थाना प्रभारी नथुनी यादव की पहल पर करीब 12.30 रात जाम को हटाया गया.