Advertisement
रांची : नमामि गंगे को लेकर बैठक 26 को
रांची : नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर 26 अक्तूबर को उच्चस्तरीय बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य में पड़नेवाले गंगा नदी क्षेत्र के लगभग 80 से अधिक गांवों में चलायी जानेवाली विकास योजनाअों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. विचार-विमर्श कर गांवों के विकास के साथ-साथ कचरा […]
रांची : नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर 26 अक्तूबर को उच्चस्तरीय बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य में पड़नेवाले गंगा नदी क्षेत्र के लगभग 80 से अधिक गांवों में चलायी जानेवाली विकास योजनाअों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. विचार-विमर्श कर गांवों के विकास के साथ-साथ कचरा व गंदा पानी गंगा नदी में नहीं जाये, इसके लिए कार्य नीति बनायी जायेगी.
समूह से जुड़ कर सुसरी एक्का ने परिवार में लायी खुशहाली
गुमला के बिशुनपुर की रहनेवाली सुसरी एक्का आज महिलाओं को मजबूती प्रदान कर रही हैं. वर्तमान में सुसरी कम्युनिटी मास्टर ट्रेनर (सीएमटी) हैं. सीएमटी का कार्य करते हुए सुसरी एक्का बैंक लिंकेज का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं. समूह से जुड़ने से पहले वे अपनी आजीविका के लिए जंगलों से लकड़ी काट कर लाती व बाजारों में बेचती थीं.
लकड़ी बेचने से जितने पैसे मिलते थे, उसी से परिवार का भरण-पोषण करती थीं. किसी तरह जीवनयापन हो रहा था. इसी बीच महिला समूह की जानकारी मिली. जानकारी पाकर सुसरी महिला समूह से जुड़ गयीं. समूह की हर गतिविधियों में सक्रिय रहने लगीं. इस दौरान उन्होंने समूह से 30 हजार रुपये का लोन लिया.
इसके बाद 10-10 हजार रुपये का दो और लोन लिया और 50 हजार की पूंजी से किराना दुकान की शुरुआत की. धीरे-धीरे दुकान चल पड़ी. दुकान की आमदनी से सुसरी घर-परिवार की देखभाल के साथ लोन भी चुकता कर रही हैं. अब उनमें इतना हौसला आ गया है कि वो गांव व आसपास की अन्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित करती हैं.
पति का बढ़ा भरोसा : सुसरी एक्का
सुसरी एक्का कहती हैं कि समूह से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी बदल गयी. पहले घर की माली हालत खराब होने के कारण पति को काम के लिए गांव से बाहर मजदूरी के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. अब किराना दुकान में ही सुसरी के पति भी सहयोग करते हैं. इससे उनका सुसरी पर भरोसा काफी बढ़ गया है, जिससे वो काफी खुश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement