21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : व्यवसायी से पांच लाख लेवी लेने आये थे चार उग्रवादी, दो गिरफ्तार

पीएलएफआइ के नाम पर परचा फेंक मांगी गयी थी लेवी रांची : तुपुदाना के सीमेंट व छड़ व्यवसायी सह निखिल एजेंसी के संचालक सुनील कुमार साहू से पीपुल्स लिबेरशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के नाम पर पांच लाख लेवी लेने आये चार में से दो उग्रवादी राजू राम व अतुल बारला को तुपुदाना व नगड़ी […]

पीएलएफआइ के नाम पर परचा फेंक मांगी गयी थी लेवी
रांची : तुपुदाना के सीमेंट व छड़ व्यवसायी सह निखिल एजेंसी के संचालक सुनील कुमार साहू से पीपुल्स लिबेरशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के नाम पर पांच लाख लेवी लेने आये चार में से दो उग्रवादी राजू राम व अतुल बारला को तुपुदाना व नगड़ी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
जबकि दो उग्रवादी प्रेम प्रकाश बारला व विश्वनाथ बड़ाइक भागने में सफल रहे. भागने के दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग भी की. पुलिस ने भी जवाब में उग्रवादियों पर फायरिंग की. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास दो बाइक व तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है. यह बातें सिटी एसपी अमन कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से कही. इस दौरान तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर व दारोगा सत्येंद्र सिंह उपस्थित थे़
सिटी एसपी ने कहा कि पीएलएफआइ का परचा उनलोगों ने अवश्य प्रयोग किया है, लेकिन ये लोग पीएलएफआइ के हैं या नहीं, इसका सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजू राम ही तुपुदाना के हजाम रोड स्थित निखिल एजेंसी में 13 अक्तूबर को पीएलएफआइ का परचा देने आया था. तुपुदाना में अतुल बारला अंडा का ठेला लगाता है.
15 अक्तूबर को उसी ठेला पर पांच लाख रुपये रखने के लिए सुनील कुमार साहू काे कहा गया था. उसी दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अतुल बारला मूल रूप से बुंडू का रहनेवाला है और वर्तमान में तुपुदाना के गुंदु में रहता है़ जबकि राजू राम, प्रेम प्रकाश बारला, विश्वनाथ बड़ाइक सुखदेवनगर इलाके के रूगड़ीगढ़ा में सरकारी आवास में रहता है़ अतुल बारला धुर्वा इलाके में डकैती व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. खूंटी में भी उस पर केस है.
व्यवसायियों के यहां परचा फेंक मांगी गयी थी लेवी
पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अखिलेश गोप के नाम पर इन लोगों ने पीएलएफआइ के लेटर पैड पर तुपुदाना, हटिया, अरगोड़ा, सुखदेवनगर सहित राजधानी के विभिन्न इलाकों के व्यवसायियों के यहां लेवी के लिए परचा फेंका था. परचे के माध्यम से लेवी की मांग की गयी थी. इस संबंध में अरगोड़ा व सुखदेवनगर में भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें