22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल और आसपास में साफ सफाई पर दें विशेष ध्यान : सीएम

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे पूजा पंडाल तथा उसके आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. साथ ही प्रत्येक जिला प्रशासन से साफ-सफाई को लेकर सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने का आदेश दिया है. श्री दास शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में रांची जिला […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे पूजा पंडाल तथा उसके आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. साथ ही प्रत्येक जिला प्रशासन से साफ-सफाई को लेकर सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने का आदेश दिया है. श्री दास शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में रांची जिला दुर्गा पूजा समिति व रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा के दौरान आवेश में आने और उतावला होने के बजाय निष्ठा और धैर्य के साथ भक्तों का स्वागत करें. किसी अफवाह को न फैलने दें. बिजली आदि की सुरक्षित व्यवस्था तथा सुरक्षा का खास ख्याल रखें. मां दुर्गा न्याय, आस्था और शक्ति की देवी हैं. मां दुर्गा समस्त झारखंडवासियों के जीवन में खुशहाली लाये यही कामना है.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि इस बार जिला प्रशासन पूजा समितियों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहा है. इस वजह से पूजा समितियों में आक्रोश है. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि पूजा समितियों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में हीरालाल साहू, मुनचुन राय, अशोक चौधरी, ललित ओझा, जयसिंह यादव, आलोक साहू, मनोज गुप्ता, उदय प्रताप, पंकज साहू, विश्वजीत बोस, अरविंद साह, राहुल शर्मा, नरेश पंडित, रामधन बर्मन, भास्कर वर्मा आदि शामिल थे.
पूजा पंडालों की जांच के लिए दंडाधिकारी नियुक्त : पूजा पंडालों की जांच के लिए एसडीओ ने गरिमा सिंह ने दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. इनमें कार्यपालक दंडाधिकारी सागर कुमार, रवि शंकर, ऐनी रिंकू कुजूर व श्वेता वर्मा शामिल हैं. दंडाधिकारी निर्धारित थाना क्षेत्रों में बने पंडालों में अग्निशमन यंत्र, पानी की समुचित व्यवस्था की जांच करेंगे. साथ ही पूजा पंडालों में साफ-सफाई के संबंध में भी जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें