Advertisement
रांची : एबीवीपी ने विवि में की तालाबंदी
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के मुख्य गेट में ताला लगा दिया गया. घंटों ताला बंद रहा, लेकिन परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों को अंदर जाने दिया गया. वहीं कुलपति, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी सहित अन्य पदाधिकारियों को मेन गेट के अंदर नहीं जाने दिया. वहीं, गेट पर […]
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के मुख्य गेट में ताला लगा दिया गया. घंटों ताला बंद रहा, लेकिन परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों को अंदर जाने दिया गया.
वहीं कुलपति, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी सहित अन्य पदाधिकारियों को मेन गेट के अंदर नहीं जाने दिया. वहीं, गेट पर बातचीत के बाद भी समुचित निर्णय नहीं लिये जाने के कारण कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिर से टालमटोल किया जा रहा है. दूसरे गेट से कुलपति विवि के अंदर पहुंचे. जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कुलपति कक्ष के सामने धरने पर बैठ गये और अपनी मांगों को पूरी करने की बात कही.
इनकी मांगों में वाईफाई की सुविधा, शौचालय ठीक करने, सब्सिडियरी की क्लास चलाने, लाइब्रेरी सहित अन्य मांग शामिल हैं. कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने कहा कि वाईफाई की सुविधा दो से तीन दिन के अंदर मिलने लगेगी. इसके अलावा 23 अक्तूबर से पूर्व शौचालय ठीक करा लिया जायेगा. मौके पर परिषद के आशुतोष सिंह, दीपेश कुमार, बबन बैठा, संजय महतो, गोपाल कृष्ण, नीरज कुमार, अनुराधा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement