19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मानव तस्करी मामले की ओरोपी वीणा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करें

रांची : हाइकोर्ट में सोमवार को गुमला से मानव तस्करी मामले की आरोपी की अोर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले के अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया है कि वह प्रार्थी वीणा देवी काे थाना में बुला कर उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करें. साथ ही प्रार्थी को जांच में सहयोग करने का […]

रांची : हाइकोर्ट में सोमवार को गुमला से मानव तस्करी मामले की आरोपी की अोर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले के अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया है कि वह प्रार्थी वीणा देवी काे थाना में बुला कर उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करें. साथ ही प्रार्थी को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया.
ज्ञात हो कि दिल्ली ले जायी गयी नाबालिग लड़कियों को वापस रांची भेज दिया गया था. इनमें से दो नाबालिगों का बयान दर्ज किया गया था. नाबालिगों ने दिल्ली ले जाने में वीणा देवी का नाम लिया था. गुमला के बसिया के अहतू थाना में 21 जून 2016 को डोंबराईन लकड़ा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोप है कि जुलाई 2015 में डोंबराईन लकड़ा की दो नाबालिग पुत्री व सुखदेव चीक बड़ाईक की एक नाबालिग पुत्री को गुमला के समीर उरांव, सरिता लकड़ा व डाल्टेनगंज की वीणा देव दिल्ली में काम दिलाने के बहाने बहला-फुसला कर ले गये. दिल्ली में काम पर तो रखवा दिया, लेकिन पैसे नहीं दिये गये.
जमशेदपुर/रांची : अारटीजीएस का आवेदन फॉर्म बदल कर कई खातों से एक करोड़ की राशि ट्रांसफर करने वाले सुनीत गौतम उर्फ दिलीप कुमार के खिलाफ बिष्टुपुर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दो माह पूर्व गया जाने के दौरान उसने रिक्शा चालक पिंटू कुमार से दोस्ती कर उसे रुपये का लालच देकर उसका आधार कार्ड ले लिया. शहर के 17 बैंकों में पिंटू कुमार के आधार कार्ड में नाम बदल कर विनय कुमार के नाम पर खाता खुलवाया गया. खाता खुलवाते समय पिंटू कुमार प्रत्येक बैंक में सुनीत के साथ जाता था.
पूछताछ में सुनीत ने बताया कि वह जमशेदपुर आने के बाद को-ऑपरेटिव कॉलेज में हरि टुडू के पास ठहरता था. उसने बताया कि बैंकों में टेबुल या काउंटर पर छोड़ कर चले जाने वाले ग्राहकों के चेक के आरटीजीएस फॉर्म बदलकर वह अपने खातों में रुपये ट्रांसफर करता था.
इसके लिए उसने छह खाता खोल रखा था. पहला खाता खूंटी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मुकेश कुमार (वास्तु विहार) के नाम से खोला. दूसरा खाता बैंक ऑफ बड़ौदा हेसांग में दिलीप कुमार के नाम से, तीसरा खाता बीओआइ बिरसा चौक रांची में रंजन कुमार (वास्तु विहार), चौथा खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया हिनु शाखा रांची में रंजन कुमार, पांचवां खाता बीओआइ टुपुदाना शाखा रांची में रंजन कुमार और छठा खाता अपर बाजार रांची में दिलीप कुमार के नाम से खोला. सभी के एटीएम उसके पास हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें