Advertisement
कांके : बुकरू चौक तीन घंटे जाम रखा
कांके : थाना क्षेत्र के बुकरु चामा निवासी बिरसा उरांव के परिजनों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सात बजे से तीन घंटे तक बुकरू चौक के पास सड़क जाम रखा. ग्रामीण सड़क पर आड़े-तिरछे वाहन लगाकर बैठे थे. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों के साथ मारपीट की […]
कांके : थाना क्षेत्र के बुकरु चामा निवासी बिरसा उरांव के परिजनों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सात बजे से तीन घंटे तक बुकरू चौक के पास सड़क जाम रखा. ग्रामीण सड़क पर आड़े-तिरछे वाहन लगाकर बैठे थे. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों के साथ मारपीट की भी खबर है.
मौके पर पहुंचे कांके थाना के दारोगा चुनुवा उरांव, नैयर हुसैन ने ग्रामीणों को समझाया, लेकिन जाम नहीं हटा. इसके बाद डीएसपी अमित रेणु व कांके अंचल के सीआइ चंचल किशोर पहुंचे व मांगों को सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार के लिए तीन रुपये दिये. इसके बाद जाम हटा. ग्रामीण मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री आवास देने, धक्का मारने वाले वाहन के ऑनर से 10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांग कर रहे थे.
टैंकर के धक्के से हुई थी युवक की मौत
पिठोरिया-राड़हा मार्ग पर सात अक्तूबर की शाम बिरसा उरांव (27 वर्ष, पिता दोचवा उरांव) की मौत पेट्रोल टैंकर (जेएच07डी-8955) के धक्के से हो गयी थी. बिरसा नवा टोली बाढ़ू पेट्रोल पंप में कार्यरत था. ग्रामीणों ने रात में ही धक्का मारने वाले टैंकर को पकड़ कर थाने को सौंप दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement