Advertisement
रांची : बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, किया हंगामा
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के नगड़ाटोली निवासी सुशील कुमार ने शनिवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिवार के सदस्यों को रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. लेकिन परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही केस दर्ज करवा कर शव का पोस्टमार्टम कराया. दूसरी तरफ, परिजन […]
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के नगड़ाटोली निवासी सुशील कुमार ने शनिवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिवार के सदस्यों को रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. लेकिन परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही केस दर्ज करवा कर शव का पोस्टमार्टम कराया. दूसरी तरफ, परिजन और आस-पास के लोग शव काे अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे.
इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने करमटोली चौक के समीप शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से रोक दिया. पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए लोग सड़क पर शव रख कर हंगामा करने लगे. पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा करते रहे. यह कहते हुए पुलिस शव का अंतिम संस्कार करने से रोक नहीं सकती है.
क्योंकि यह मामला पुलिस का नहीं है. तब पुलिस ने समझाया कि मौत अस्वाभाविक तरीके से हुई है. इसलिए पुलिस के लिए भी यह कानूनी बाध्यता है कि शव का पोस्टमार्टम कराये. तब जाकर आक्रोशित लोग पुलिस की बात मानने को तैयार हुए. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर, पुलिस को जांच में आस-पास के लोगों से जानकारी मिली है कि मृतक की पत्नी काफी वर्षों से अलग रहती है.
मृतक वर्तमान में मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. परिजन पूर्व में उसका इलाज भी करा चुके है. ऐसे में संभावना है कि सुशील ने मानसिक परेशानी की वजह से शनिवार की रात कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement