19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरकारी स्कूल के बच्चे भी ऊंचे पदों पर जा सकते हैं

रांची : रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय कोकर में शनिवार को लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया. यह क्लब झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के द्वारा खोला गया है. क्लब का उद्घाटन हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एसएन पाठक, जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति अौर जस्टिस कैलाश […]

रांची : रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय कोकर में शनिवार को लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया. यह क्लब झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के द्वारा खोला गया है.
क्लब का उद्घाटन हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एसएन पाठक, जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति अौर जस्टिस कैलाश प्रसाद देव ने संयुक्त रूप से किया.
जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करें. प्रारंभिक स्तर से कानून की जानकारी रखें अौर उच्च पदों पर पहुंचें. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी उच्च पदों पर पहुंच सकते हैं. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति ने कहा कि विद्यालयों व कॉलेजों में लीगल लिट्रेसी क्लब खोले जाने से विद्यार्थी प्रारंभिक स्तर से ही सशक्त अौर आत्मनिर्भर हो सकते हैं. कानून की जानकारी व्यक्ति को सशक्त बनाती है. जस्टिस कैलाश प्रसाद देव ने कहा कि शिक्षक अौर विद्यार्थी ही इस देश का भविष्य बनाते है.
यदि वे अपने कार्य में सजग रहेंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल रहेगा. विद्यार्थी लीगल लिट्रेसी क्लब का अधिक से अधिक लाभ उठायें. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार चौरसिया, प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार, झालसा के सदस्य सचिव एके राय, उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, झालसा के उपसचिव सत्यकाम प्रियदर्शी, डालसा सचिव फहीम किरमानी अौर स्कूल के प्राचार्य जनार्दन प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें