Advertisement
रांची : फिल्म के मानचित्र पर झारखंड को स्थापित करने में केंद्र करेगा मदद
रांची : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे दो दिवसीय दौरे पर आठ अक्तूबर को रांची आयेंगे. इस दौरान श्री खरे विभागीय कामकाज की समीक्षा के अलावा राज्य सरकार के आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही झारखंड सरकार के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में राज्य को पार्टनर स्टेट बनाने पर विचार […]
रांची : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे दो दिवसीय दौरे पर आठ अक्तूबर को रांची आयेंगे. इस दौरान श्री खरे विभागीय कामकाज की समीक्षा के अलावा राज्य सरकार के आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
साथ ही झारखंड सरकार के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में राज्य को पार्टनर स्टेट बनाने पर विचार विमर्श करेंगे. गौरतलब है कि गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का अायोजन इस साल 20 से 29 नवंबर तक किया जायेगा. जिसमें देश-विदेश के दिग्गज फिल्मकार शामिल होंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा झारखंड को फेस्टिवल का पार्टनर स्टेट बनाने का प्रस्ताव है.
क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल झारखंड में करने का प्रस्ताव : जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल राज्य के किसी एक शहर में आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है. इसको लेकर श्री खरे राज्य सरकार के साथ चर्चा करेंगे. बताया गया कि किसानों को सूचनाओं से लैस करने की परिकल्पना को भी श्री खरे अमली जामा पहनाने की कोशिश में हैं. इसी क्रम में राज्य के कृषि विज्ञान केंद्रों में सामुदायिक रेडियो की स्थापना की जायेगी. झारखंड यात्रा के क्रम श्री खरे इसे धरातल पर उतारने की योजना पर भी सरकार के साथ विचार विमर्श करेंगे.
नौ अक्तूबर को श्री खरे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चयनित जिलों में चल रही योजनाओं के मीडिया कवरेज की समीक्षा करेंगे. यहां योजनाओं का लाभ अंतिम आदमी तक पहुंचे, इसको लेकर बेहतर मीडिया प्लान सहित अन्य बिंदुओं पर मंत्रालय से संबद्ध विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जायेगा. झारखंड दौरे के क्रम में श्री खरे दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र रांची का भी निरीक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement