29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा की सदस्यता रद्द करने की मांग

रांची : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व गृह मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि आरएसएस विचारक सह राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के बयानों पर रोक लगायी जाये व उनकी सदस्यता रद्द की जाये़ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि श्री सिन्हा 2019 के चुनाव को ध्यान में […]

रांची : राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व गृह मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि आरएसएस विचारक सह राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के बयानों पर रोक लगायी जाये व उनकी सदस्यता रद्द की जाये़
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि श्री सिन्हा 2019 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए ईसाइयों को देश से बाहर निकालने की बात कर रहे है़ं
यह सरकार की जनविराेधी नीतियों से आम जनता का ध्यान हटाने की कोशिश है़ आज जब आदिवासी, दलित शिक्षित होकर अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो वे कह रहे हैं कि उन्हें बरगलाया जा रहा है़ राष्ट्रीय ईसाई महासंघ उनके बयान की निंदा करता है़ श्री तिर्की बुधवार को गोस्सनर कंपाउंड स्थित एचआरडीसी सभागार में पत्रकारों से रूबरू थे़ उन्होंने कहा कि सिर्फ ईसाई समुदाय ही नहीं, गैर ईसाई समुदाय भी इस बात की गवाही देता है कि झारखंड तो क्या, देश के आदिवासियाें के बीच यदि किसी ने शिक्षा देने का काम किया है, तो वे ईसाई मिशनरी है़ं
क्या राकेश सिन्हा बतायेंगे कि 1925 में गठित आरएसएस ने देश के करोड़ों दलितों व आदिवासियों को शिक्षित बनाने के लिए क्या किया है? श्री सिन्हा को अपने तथ्य भी दुरुस्त करने चाहिए क्योंकि 300 साल पहले झारखंड में मुगलों का शासन था़ ईसाई मिशनरी यहां 150 साल पहले आये है़ं
ईसाई मिशनरियों के खिलाफ नफरत फैला कर लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करना भारतीय संविधान द्वारा स्थापित संहिता का अपमान है़ यदि उन्हें सचमुच आदिवासियों की धर्म संस्कृति की रक्षा है, तो उन्हें संसद में आदिवासियों की धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सरना कोड का प्रस्ताव लाना चाहिए़ इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ क्रिस्टी अब्राहम, प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिर्की व महासचिव विनय भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें