Advertisement
चान्हो : महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प
चान्हो : बीजूपाड़ा चौक पर महात्मा गांधी व स्वतंत्रता सेनानी सह क्षेत्र के प्रथम विधायक सोमा टाना भगत की जयंती समारोह सह मेला का आयोजन हुआ. आयोजन सोमा टाना भगत स्मारक समिति ने किया था. समारोह में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित अन्य ने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. बंधु तिर्की ने […]
चान्हो : बीजूपाड़ा चौक पर महात्मा गांधी व स्वतंत्रता सेनानी सह क्षेत्र के प्रथम विधायक सोमा टाना भगत की जयंती समारोह सह मेला का आयोजन हुआ. आयोजन सोमा टाना भगत स्मारक समिति ने किया था.
समारोह में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित अन्य ने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड की हालत आज बेहद खराब है. हर तरफ झारखंडियों को दरकिनार कर लूट के लिए खिड़की-दरवाजा खोल दिया गया है. यह समय जागने व अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का है.
उन्होंने बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग की जर्जर हालत को लेकर आंदोलन करने की बात भी कही. समारोह में नवाडीह के शहीद सैनिक जय प्रकाश उरांव की पत्नी एमा संगीता लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अनुज कुमार गुप्ता के पिता अशोक साहू, मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिशु मंदिर टांगर की छात्रा ट्विंकल कुमारी के अलावा सोमा टाना भगत के वंशजों को सम्मानित किया गया. आजाद अंसारी व मोजिबुल्लाह खान ग्रुप ने नागपुरी कार्यक्रम से लोगों का मनोरंजन किया. संचालन मो मोजिबुल्लाह ने किया.
मौके पर जिप सदस्य बबीता देवी, हेमलता उरांव, अजीत सिंह, मंगरु भगत, मोहन उरांव, शशि साहू, शिव उरांव, सुनील उरांव, इरशाद खान, बुधराम उरांव, झामको मुंडा, जुल्फिकार अंसारी, मघी उरांव, जुल्फान अंसारी, मो गेयास, पंसस संतोष साहू, मो गफ्फार, रुक्मिणी भगत, कमलू साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement