ePaper

झारखंड का विकास उद्योगपति नहीं, झारखंडी ही कर सकते हैं : बाबूलाल मरांडी

2 Oct, 2018 6:34 am
विज्ञापन
झारखंड का विकास उद्योगपति नहीं, झारखंडी ही कर सकते हैं : बाबूलाल मरांडी

राज्य में महंगी बिजली मिल रही है उद्योग के लिए सस्ती बिजली और परिवहन का बेहतर साधन जरूरी नयी दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के लोगों से एकजुट और संगठित होने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड को बदलने के लिए 2019 में लोगों को अपना सहयोग देना […]

विज्ञापन
राज्य में महंगी बिजली मिल रही है
उद्योग के लिए सस्ती बिजली और परिवहन का बेहतर साधन जरूरी
नयी दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के लोगों से एकजुट और संगठित होने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड को बदलने के लिए 2019 में लोगों को अपना सहयोग देना होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास बड़े उद्योग लगाने से नहीं होगा, राज्य के विकास के लिए छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना होगा. झारखंड का विकास सिर्फ झारखंडवासी ही कर सकते हैं, उद्योगपतियों के सहारे राज्य का विकास कतई नहीं हो सकता है. श्री मरांडी दिल्ली में प्रवासी झारखंडी के युवा सम्मेलन में बोल रहे थे़ सम्मेलन में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी शामिल हुए़
कार्यक्रम में श्री मरांडी ने राज्य में बिजली की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सिर्फ बिजली की समस्या नहीं है, बल्कि महंगी बिजली मिल रही है.
उद्योग के लिए सस्ती बिजली और परिवहन का बेहतर साधन होना चाहिए. ऐसा किया गया, तो राज्य से पलायन रुकेगा. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में छोटे उद्योग बंद हो गये हैं और बिजली की गंभीर समस्या है. सरकार सिर्फ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के काम में लगी है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रवासी झारखंडी लोगों को एकजुट करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल प्रयासरत हैं. भाजपा सांसद रवींद्र राय द्वारा पिछले साल प्रवासी झारखंडी लोगों को एकजुट करने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. अब झारखंड विकास मोर्चा ने इस कड़ी को आगे बढ़ाया है़
रांची : आरपीएन से मिले बाबूलाल, गठबंधन पर हुई चर्चा
रांची : यूपीए के अंदर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगरमी तेज हुई है. सोमवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई़
इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन से लेकर भावी रणनीति पर चर्चा हुई. झाविमो नेताओं ने कांग्रेस प्रभारी से कहा कि समय नहीं है. चुनावी तैयारी में साझा मुहिम की शुरुआत होनी चाहिए. चुनाव में यूपीए के अंदर बिखराव से सबको नुकसान होगा. सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द से जल्द बातचीत होनी चाहिए.
प्रभारी श्री सिंह का कहना था कि आलाकमान गठबंधन को लेकर गंभीर है. जल्द ही पहल की जायेगी. सूचना के मुताबिक गठबंधन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के नेताओं के साथ 15 अक्तूबर तक बैठक कर सकते हैं. झामुमो नेता हेमंत सोरेन इन दिनों संघर्ष यात्रा पर हैं.
उन्होंने संदेश भिजवाया है कि वह यात्रा के बाद गठबंधन को लेकर बातचीत करेंगे़ यूपीए में अभी कोलेबिरा सीट पर पेंच फंसा है. कांग्रेस कोलेबिरा उपचुनाव में दांव लगाना चाहती है़ वहीं झामुमो कोलेबिरा को लेकर गंभीर है. कांग्रेस नेताओं को झामुमो ने चुनाव लड़ने का इरादा बता दिया है. वहीं झाविमो एनोस एक्का की पत्नी को साझा उम्मीदवार बनाने की बात कह रहा है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar