18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कचरा उठानेवाले ट्रैक्टरों के मालिकों से पैसे वसूलने का लगाया आरोप

रांची : रांची नगर निगम में तेल घोटाला और डस्टबिन घोटला के बाद कचरा उठानेवाले वाहनाें के मालिकों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जिन लोगों ने रांची नगर निगम में अपने ट्रैक्टर कचरा उठाने के लिए किराये पर लगाये हैं, उनसे 20-20 हजार रुपये तक वसूले गये हैं. एक […]

रांची : रांची नगर निगम में तेल घोटाला और डस्टबिन घोटला के बाद कचरा उठानेवाले वाहनाें के मालिकों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जिन लोगों ने रांची नगर निगम में अपने ट्रैक्टर कचरा उठाने के लिए किराये पर लगाये हैं, उनसे 20-20 हजार रुपये तक वसूले गये हैं. एक ट्रैक्टर मालिक ने नगर आयुक्त से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन इस पर कार्रवाई हुई या नहीं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
राजधानी रांची के 33 वार्डों के सफाई का जिम्मा रांची एमएसडब्ल्यू के पास है. वहीं, रांची नगर निगम 20 वार्डों में खुद सफाई कर रहा है. इन वार्डों में सफाई कार्य बेहतर रहे, इसके लिए नगर निगम ने 130 से अधिक ट्रैक्टर किराये पर ले रखे हैं.
हर ट्रैक्टर के लिए प्रतिमाह 20 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. इसके अलावा वाहन के लिए तेल सहित अन्य खर्च नगर निगम ही वहन करता है. लेकिन, इसमें खेल हो रहा है. आरोप है कि नगर निगम में किराये पर लिये जानेवाले ट्रैक्टर से 20 हजार तक की वसूली हो रही है. जो ट्रैक्टर मालिक पैसे नहीं दे रहे, उनका वाहन नहीं लिया जा रहा है.
पैसा देने पर यह मिलती है छूट
राजधानी की सफाई के लिए इतने संसाधन लगाये गये हैं, इसके बावजूद सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है. इसका सीधा सा जवाब यह है कि जो भी वाहन चालक यहां मुंह मांगी रकम देते हैं, उन्हें छूट रहती है कि वे जितना चाहें, उतना कचरा लेकर झिरी जा सकते हैं. आधा-अधूरा कचरा लेकर झिरी तक आने व जाने की छूट मिलने के कारण ही ये वाहन सही तरीके से कचरे का उठाव नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें