10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक अक्तूबर से शुरू होगी पशु गणना

रांची : पूरे देश सहित झारखंड में एक अक्तूबर के पशु गणना शुरू होगी. यह 20वां लाइव स्टॉक सेंसस है. पहली बार टैबलेट से पशुगणना होगी. इसमें पशु चिकित्सकों को लगाया गया है. सभी प्रखंड के पशु चिकित्सकों को इसकी मॉनटरिंग करनी है. प्रगणक के काम में कृत्रिम गर्भाधानकर्मियों को लगाया गया है. उनको घर-घर […]

रांची : पूरे देश सहित झारखंड में एक अक्तूबर के पशु गणना शुरू होगी. यह 20वां लाइव स्टॉक सेंसस है. पहली बार टैबलेट से पशुगणना होगी. इसमें पशु चिकित्सकों को लगाया गया है. सभी प्रखंड के पशु चिकित्सकों को इसकी मॉनटरिंग करनी है.
प्रगणक के काम में कृत्रिम गर्भाधानकर्मियों को लगाया गया है. उनको घर-घर जाकर रिपोर्ट तैयार करनी है. हर दिन का रिपोर्ट प्रगणकों को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारियों को देनी है. इसके लिए नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआइसी) ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है. सॉफ्टवेयर संचालन के लिए भारत सरकार ने पशु चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया है. इन्हीं पशु चिकित्सकों को लॉगइन आइडी और पासवर्ड दिया गया है. पासवर्ड भी भारत सरकार ने ही उपलब्ध कराया है.
हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
भारत सरकार ने सभी राज्यों को सेंसस काम को गंभीरता से लेने तथा इसकी नियमित मॉनटरिंग के लिए एक हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया है. हेल्प डेस्क सीधे भारत सरकार के एनआइसी से जुड़ा होगा. एक-एक प्रगणक को कम से कम 1500 ग्रामीण तथा दो हजार शहरी घरों जाने का लक्ष्य दिया गया है. इनको गांव, वार्ड, अनुमंडल और जिलावार रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. 28 सितंबर तक सभी उपकरणों को टेस्ट कर लेने का निर्देश दिया गया है.
तबादला नहीं करने का आग्रह
भारत सरकार ने पूर्व में पशु गणना को लेकर बैठक की थी. इसमें सभी राज्यों से आग्रह किया गया था पशु चिकित्सकों का तबादला बहुत जरूरत करने पर ही करें. अगर बहुत अधिक जरूरत महसूस हो, तो इससे पूर्व अनुमति ली जा सकती है. पूर्व में यह गणना 20 अगस्त से होना था. सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण यह उस वक्त शुरू नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें