23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में खुलेगा गांधी दर्शन केंद्र

रांची : रांची विश्वविद्यालय में गांधी दर्शन केंद्र की स्थापना की जायेगी. विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विवि के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में गांधी दर्शन केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में कॉलेजों के प्राचार्य की हुई बैठक में […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय में गांधी दर्शन केंद्र की स्थापना की जायेगी. विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विवि के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में गांधी दर्शन केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है.
यह निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में कॉलेजों के प्राचार्य की हुई बैठक में लिया गया. विवि व कॉलेज के पुस्तकालय में गांधीयन थाउट कार्नर स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया. दो अक्तूबर से पहले कॉर्नर स्थापित करने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
गांधी जयंती को लेकर दो अक्तूबर तक कॉलेजों में निबंध लेखन, वाद-विवाद और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया. कॉलेजों के द्वारा दो अक्तूबर तक स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया जायेगा.
इसमें कॉलेजों के एनएसएस व एनसीसी के कैडेट को सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को दो अक्तूबर को पुरस्कृत किया जायेगा. कॉलेजों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया. कॉलेजों द्वारा गोद लिये गये गांव पर लघु फिल्म बनाने के लिए कहा गया.
बैठक में कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, सामाजिक संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ आइके चौधरी, रांची महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा, डॉ पीबी वर्मा, डॉ राजेश कुमार, सिस्टर ज्योति समेत विवि के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें