Advertisement
रांची : हरमू रोड में खुला वन इंडिया फैमिली मार्ट
रांची : हरमू रोड स्थित एमएस प्लाजा में वन इंडिया फैमिली मार्ट का शोरूम शनिवार को खुला. उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया. स्टोर मैनेजर सुबोध कुमार ने कहा कि यह रांची का दूसरा और झारखंड का 13वां शोरूम है. शोरूम 13,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. ग्राउंड फ्लोर में लेडिज गारमेंट्स, कॉस्मेटिक्स, […]
रांची : हरमू रोड स्थित एमएस प्लाजा में वन इंडिया फैमिली मार्ट का शोरूम शनिवार को खुला. उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया. स्टोर मैनेजर सुबोध कुमार ने कहा कि यह रांची का दूसरा और झारखंड का 13वां शोरूम है. शोरूम 13,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
ग्राउंड फ्लोर में लेडिज गारमेंट्स, कॉस्मेटिक्स, पर्स आदि आइटम मिलेंगे, जबकि पहले तल्ले पर मेंस वियर, दूसरे तल्ले पर बच्चों के कपड़े और तीसरे तल्ले पर हाउसहोल्ड आइटम मिलेंगे. उदघाटन के मौके पर 1,000 रुपये की खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड से 2,000 रुपये तक कैश बैक जीतने का मौका मिल रहा है. गर्ल्स के डेनिम जींस, साड़ी, मेंस के जींस और शर्ट में एक कपड़े की खरीदारी पर एक फ्री मिल रहा है. बच्चों के जींस पर भी एक की खरीदारी पर एक फ्री ऑफर है. मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर संजय कुमार, मार्केटिंग हेड सनत कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement