22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके डैम के पानी में ऑक्सीजन की कमी, सैकड़ों मछलियां मरीं

रांची : कांके डैम के पानी में अॉक्सीजन की कमी के कारण शुक्रवार को सैकड़ों मछलियां मर गयीं. इसमें एक-डेढ़ किलोग्राम से लेकर छोटी मछलियां शामिल हैं. तेलपिया मछली भी मरी पायी गयी. अॉक्सीजन के लिए हजारों मछलियां सतह के किनारे तड़पती नजर आ रही थीं. आकाश में बादल होने व डैम में मछलियों की […]

रांची : कांके डैम के पानी में अॉक्सीजन की कमी के कारण शुक्रवार को सैकड़ों मछलियां मर गयीं. इसमें एक-डेढ़ किलोग्राम से लेकर छोटी मछलियां शामिल हैं. तेलपिया मछली भी मरी पायी गयी. अॉक्सीजन के लिए हजारों मछलियां सतह के किनारे तड़पती नजर आ रही थीं. आकाश में बादल होने व डैम में मछलियों की अधिकता की वजह से अॉक्सीजन की कमी होना बताया गया.
हालांकि यह स्थिति पूरे डैम में नहीं थी. उधर इसकी सूचना मिलते ही मत्स्य निदेशक डॉ एचएन द्विवेदी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप चाैधरी, सुपरवाइजर आदि को स्थिति को नियंत्रित करने का निर्देश दिया. स्थिति ठीक करने के लिए अॉक्सीजन का लेबल बढ़ाने के लिए डैम के पानी में अॉक्सी मैक्स टैबलेट डाला गया. चूना का छिड़काव शुरू किया गया. कई नाव चलवाये गये.
साफ पानी भी डाला गया. इससे अॉक्सीजन लेबल बढ़ने पर मछलियां जो सतह पर आ गयी थीं, वे पानी में जाने लगीं. उधर डैम में मछलियों के सतह पर आने की सूचना मिलते ही उसे पकड़ने के लिए लोग जुटने लगे. कई लोग मरी हुई मछलियों को अपने साथ ले भी ले गये. कांके डैम में दो समूहों द्वारा मछली का उत्पादन किया जा रहा है. यह घटना हेसल तरफ डैम में हो रहे उत्पादन व सीएमपीडीआइ की तरफ से कांके डैम में कांके डैम मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा उत्पादित मछलियों के साथ घटी.
ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ मछलियां ऊपर आ गयी थीं. ज्यादा मछलियां नहीं मरी थीं. तुरंत तैयारी करने के बाद सभी मछलियों को ऑक्सीजन मिलने लगा. स्थिति पूरी तरह ठीक है.
बलराम, कांके डैम मत्स्यजीवी सहयोग समिति
सूचना पर मत्स्य विभाग ने डैम में अॉक्सीजन टैबलेट व चूना डलवाया
डैम में मछलियों की अधिकता व क्लाउडी वेदर के कारण पानी में अॉक्सीजन का लेबल अचानक घट गया. अॉक्सीजन के लिए मछलियां ऊपर आने लगीं. डैम में बाहर से अधिक मछली, खास कर तेलपिया मछली का स्टॉकिंग किया गया है.
बाहर से नालियों का पानी भी डैम में आता है, जिससे डैम का पानी गंदा हो रहा है. सूचना मिलने पर तुरंत अॉक्सीजन का लेबल बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. अॉक्सीजन टैबलेट, चूना आदि डलवाया गया है. धूप निकलने के बाद पानी में अॉक्सीजन लेबल बढ़ जायेगा.
अरूप चाैधरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें