रांची : आयकर विभाग ने मंगलवार को रांची और लोहरदगा के कुल चार प्रतिष्ठानों में सर्वे शुरू किया. रांची में दुर्गा दत्त जोखी राम मॉल (जेडी मॉल), जिजोदिया आटा मिल और भगवान महावीर ट्रस्ट में सर्वे किया गया.
वहीं लोहरदगा में बीना सीमेंट के ठिकानों पर सर्वे शुरू हुआ. आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की सूचना पर यह कार्रवाई की है.आयकर संयुक्त निदेशक के निर्देश पर आयकर अधिकारियों का दल रांची के जेडी मॉल में व नामकुम स्थित आटा मिल में संयुक्त आयुक्त एके मोहंती के निर्देश पर आयकर अधिकारी मिल की व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज की जांच कर रहे हैं. इस मिल में संदीप अग्रवाल व सावित्री अग्रवाल पार्टनर हैं. आयकर अधिकारियों का एक दल भगवान महावीर ट्रस्ट में भी सर्वे कर रहा है.
